हर दुल्हन चाहती है कि उस का मेकअप व हेयरस्टाइल ऐसी हो, जिस में खींची गई तसवीरें हमेशा दिलोदिमाग पर छाई रहें.

दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में कौस्मेटौलौजिस्ट, मेकअप आर्टिस्ट व हेयरस्टाइलिस्ट अवलीन खोखर ने ब्राइडल मेकअप, हेयरस्टाइल व इंस्टैंट ग्लैम के कुछ खास अंदाज बताए.

ब्राइडल मेकअप

दुल्हन  का मेकअप ऐसा होना चाहिए जो 8-10 घंटे टिका रहे. मेकअप के लिए वह बेस प्रयोग करें जिस से स्किन के पोर्स बंद न हों. मेकअप करने से पहले त्वचा को अच्छी तरह जांचें कि वह औयली है, ड्राई है, कौंबिनेशन है, ऐक्ने वाली है या अनइवन टोन है.

अगर त्वचा औयली है तो उस क्लींजर का प्रयोग करें जो त्वचा से सारा औयल निकाल दे. औयली स्किन पर ओवर मसाज न करें. इस से औयल ग्लैंड्स ऐक्टिवेट हो जाते हैं. ब्राइडल मेकअप के लिए पहले त्वचा को तैयार करें. फिर न्यूट्रालाइज करें. उस के बाद कंसीलिंग करें. अगर चेहरे की त्वचा को 100% कवरेज देना चाहती हैं तो डर्मा का प्रयोग करें. यह हैवी होता है.

50-60% कवरेज हर त्वचा को चाहिए होती है, इस के लिए सुप्रा या अल्ट्रा बेस का प्रयोग करें.

अगर त्वचा ड्राई है और सर्दियां हैं, तो सुप्रा बेस का प्रयोग करें. बेस को कभी भी आपस में मिक्स न करें. बेस लगाने के बाद रंग का चुनाव करें. प्राइमर सिलिकौन बेस यूज करें. यह स्किन को न्यूट्रीलाइज करने का काम करता है. त्वचा की कंसीलिंग हमेशा डैबिंग करते हुए करें. पौलिशिंग करें. इस से त्वचा पर नीट लुक आता है. चेहरे पर लाइंस न दिखें, इस के लिए ट्रांसल्यूसैंट पाउडर लगाएं. इस से फाउंडेशन या बेस फिक्स हो जाता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...