आंखों की सुंदरता को बढ़ाने में पलकों का विशेष महत्त्व है. पलकों का हलका, कमजोर और पतला या फिर घना होना प्रकृति की देन है, फिर भी आप अपनी पलकों को चेहरे के अनुरूप आकर्षक लुक दे सकती हैं. मसकारा का पलकों के मेकअप में विशेष योगदान है. इस की मदद से आप अपनी आंखों में चमक व आकर्षण ला सकती हैं. आईलैश कर्लर : अगर आप की पलकें बाहर की तरफ मुड़ी हुई नहीं हैं, तो मसकारा के साथ आईलैश कर्लर का भी प्रयोग करें. आईलैश कर्लर की सहायता से पलकों को कर्ल करें फिर मसकारा लगाएं. लेकिन आईलैश कर्लर का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें, नहीं तो आप की त्वचा भी इस के दायरे में आ सकती है.

प्राइमर : अगर आप की पलकें कुछ ज्यादा ही पतली हैं, तो आईलैश कर्लर का उपयोग करने से पहले प्राइमर लगा सकती हैं. यह ट्रांसपरैंट द्रव बाजार में उपलब्ध है. इसे आई प्राइमर कहते हैं.

मसकारा : इसे पलकों को काला और घना बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. यह द्रव, केक और जैल के रूप में बाजार में उपलब्ध है. मसकारा लगाने के लिए हमेशा ऊपर की तरफ देखते हुए अपनी पलकों को ब्रश के साथ रोल करना चाहिए. मसकारा का एक कोट लगाने के बाद पहले कोट के सूखने के बाद ही दूसरा कोट लगाना चाहिए.

मसकारा ब्रश : मसकारा लगाने के बाद अकसर आईलैशेज चिपकीचिपकी दिखाई देती हैं. इस के लिए अलग से एक मसकारा ब्रश रखें. मसकारा लगाने के बाद कुछ देर रुक कर मसकारा ब्रश से चिपकी पलकों को अलगअलग कर लें. पलकें काली, घनी और बड़ी दिखाई देंगी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...