कई लोगों को यह समस्या होती है कि लिपस्टिक हर जगह फैल जाती है और खासतौर से दांतों पर लिपस्टिक विशेष रूप से खराब लगती है. यहां कुछ तरीके और उपाय सुझाये जा रहे हैं जिनसे यह सुनिश्चित किया जा सकता है कि ऐसा कतई न हो.

दांतो से लिपस्टिक को चिपकने से बचाने के ये आसान उपाय सच्चे मददगार साबित हो सकते हैं. ये उपाय न केवल यह सुनिश्चित करेंगे कि लिपस्टिक आपके दांत से दूर रहे बल्कि पूरे दिन बिल्कुल ठीक लगी रहे.

दांत से लिपस्टिक को कैसे रखें दूर

1. मैट लिपस्टिक का प्रयोग करें

मैटी लिपस्टिक आसानी से जगह नहीं बदलती. तो अगर आपको यह समस्या काफी अधिक होती है तो क्रीम या सैटिन-आधारित लिपस्टिक से दूर रहना श्रेयस्कर होता है.

2. तरल मैटी

तरल मैटी लिपस्टिक इस समस्या के लिये और भी बेहतर होती हैं. ये लिपस्टिक चमकीली बनी रहती हैं, केवल सूखी मैटी ही नहीं, और दिनभर नहीं हटती हैं.

3. टिश्यू उपाय

मुंह के आन्तरिक सतह पर लिपस्टिक को जाने से रोकने के लिये अपने होठों के बीच टिश्यू पेपर रखें. इससे आपके दाँतों पर लिपस्टिक का दाग नहीं पड़ता.

4. उंगली का उपाय

लिपस्टिक लगाने के बाद अपने मुंह में कोई भी उंगली डालें. इससे कोई भी फैली लिपस्टिक उंगली के सहारे बाहर आ जाती है. यह वह तरीका है जो शर्तिया आपके दांतो से लिपस्टिक को दूर रखेगा.

5. अपने होंठ रगड़ें

लिपस्टिक लगाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके होंठ चिकने और अच्छी तरह से रगड़े हों. खुरदरी सतह पर लिपस्टिक लगाने से लिपस्टिक बह जाती है और दांतों पर धब्बे लगाती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...