हर लड़की का सपना होता है कि वह अपने विवाह के अवसर पर सब से खास, सब से खूबसूरत दिखे. वह चाहती है कि उस का मेकअप ग्लोइंग, नैचुरल और लौंगलास्टिंग हो. दिल्ली प्रैस भवन में आयोजित फेब मीटिंग में मेकअप आर्टिस्ट गर्वित खुराना ने ब्राइडल का ट्रैडिशनल लुक का मेकअप सिखाने के साथसाथ टीका सैटिंग, हेयरस्टाइल व साड़ी ड्रैपिंग भी सिखाई. आइए, जानें ट्रैडिशनल लुक के मेकअप की तकनीक:

ट्रैडिशनल ब्राइडल लुक

मेकअप करने से पहले चेहरे की अच्छी तरह क्लींजिंग करें. उस के बाद एक अंडरबेस लगाएं ताकि मेकअप लंबे समय तक टिका रहे. गर्वित ने ट्रैडिशनल ब्राइड के मेकअप में एक तरह का पैनकेक (लस्टर पैनकेक) का प्रयोग किया. उन्होंने मेकअप की शुरुआत में प्राइमर लगाया. उस के बाद बेस लगाया. फिर टीएल पाउडर लगाया. उस के बाद पैनकेक लगाया. चेहरे के दागधब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का भी प्रयोग किया.

गर्वित ने बताया कि चूंकि आजकल ब्राइडल मेकअप में शिमर लुक ट्रैंड में है, इसलिए अगर कोई दुलहन चाहे तो अपने मेकअप में अपनी मेकअप आर्टिस्ट को शिमर फाउंडेशन का प्रयोग करने को भी कह सकती है. इस से पूरे चेहरे पर ग्लो आ जाता है. अगर आप शाइनिंग पाउडर लगवा रही हैं, तो लूज पाउडर का इस्तेमाल न करवाएं, क्योंकि इस से फाउंडेशन की चमक फीकी हो जाती है. फेसकटिंग व कंटूरिंग के जरीए साधारण नैननक्श को भी तीखे नैननक्श में परिवर्तित किया जा सकता है. हाईलाइटर की मदद से चेहरे के आकर्षक हिस्सों को हाईलाइट करें. ब्लशऔन दुलहन की ड्रैस से मैच करता हुआ लगाएं. ब्लशर में लाइट शेड जैसे पिंक, पीच कलर का प्रयोग करें.

आंखें: किसी भी दुलहन के मेकअप में आंखों का मेकअप खास महत्त्व रखता है. आंखों पर आईशैडो लगाने से पहले आईलिड पर आईवैक्स लगाएं. इस से आईशैडो ज्यादा देर तक टिकेगा. इसी तरह लोअर आईलिड पर आईशैडो आईसिलर के साथ लगाएं, तो वह फैलेगा नहीं. काजल पैंसिल से आंखों को हाईलाइट करें. काजल लगाने के बाद आईलाइनर लगाएं. उस के बाद मसकारा लगाएं. मसकारा भीतरी लैशेज पर हलके रंग का और बाहर की तरफ थोड़ा गहरे रंग का इस्तेमाल करें. बाहर की तरफ उसे थोड़ा उभारने की कोशिश करें और भौंहों की ओर थोड़ा कम उभारें. यदि आंखें छोटी हैं, तो उन्हें बड़ा दिखाने के लिए पलकों के बाहरी किनारों पर ऊपर की तरफ हलके रंग का पाउडर शैडो छोटे ब्लशर की मदद से लगाएं. क्रीज के पास गहरे रंग के शैडो का प्रयोग करें लेकिन नाक की तरफ आंखों के भीतरी हिस्से पर कोई रंग प्रयोग न करें वरना छोटी आंखें और छोटी दिखेंगी. किनारों पर शैडो लगाने के लिए ब्रश का प्रयोग करें.

होंठ: आजकल ग्लौसी होंठ फैशन में हैं. इस के लिए पहले होंठों को लिपलाइनर की मदद से आकार दें. फिर डै्रस से मैच करती लिपस्टिक लगाएं. लिपस्टिक ब्रश से लगाएं. इस के बाद लिपग्लौस लगाएं. ध्यान रखें कि लिपस्टिक का रंग ब्राइडल ड्रैस से 1 या 2 नंबर गहरा हो.

बिंदी: बिंदी ट्रैडिशनल ब्राइडल मेकअप का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होती है. ब्राइडल बिंदी का चुनाव चेहरे के अनुसार करें. अगर चेहरा गोल है तो लंबी बिंदी चुनें और लंबा है तो गोल बिंदी और अगर चौकोर है तो डिजाइनर बिंदी लगाएं.

हेयरस्टाइल: दुलहन का मेकअप खास हो तो हेयरस्टाइल भी डिफरैंट व ऐलिगैंट होना चाहिए. ब्राइड को स्टाइलिश हेयरस्टाइल देने के लिए सब से पहले इयर टु इयर बालों का एक भाग बनाएं. पीछे के बालों की एक पोनी बनाएं. इयर टु इयर भाग से एक रेडियल सैक्शन लें और क्राउन ऐरिया में आर्टिफिशियल बन लगा कर पिन से सैट करें. फिर रेडियल सैक्शन के बालों की 1-1 लट ले कर बैककौंबिंग कर के स्प्रे करें. इन बालों का ऊंचा पफ बनाएं और पिन से अच्छी तरह सैट करें. दोनों साइड के बालों में भी स्प्रे कर पोनी के ऊपर ही सैट करें.

अब पोनी पर आर्टिफिशियल लंबी चोटी बनाएं. पोनी के ऊपर गोल आर्टिफिशियल बड़ा सा बन लगाएं. आर्टिफिशियल बालों से 1-1 लट ले कर बन के ऊपर पिन से सैट करें. फिर उन बालों की नौट बना कर बन पर ही बौब पिन से सैट करें. ऐसे ही एक चोटी 3 नौट जूड़े की तरफ राउंड में तो दूसरी तरफ भी वैसा ही नौट लगाएं. अब जूड़े की साइड में एक और चोटी साइड में लगाएं. आखिर में बालों को बीड्स से ऐक्सैसराइज करें. आगे फ्रंट पर भी ऐक्सैसराइज करें.

मांगटीका सैटिंग

दुलहन का शृंगार मांगटीके के बिना अधूरा लगता है. इसे दुलहन के सोलह शृंगार का महत्त्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है. इस समय चांदबाली स्टाइल व स्टोन पैंडेंट मांगटीका चलन में है. सैंटर पार्टिंग हेयरस्टाइल व सिंपल ब्राइडल बन हेयरस्टाइल के साथ मांगटीका दुलहन की खूबसूरती को निखारता है. अगर कोई ब्राइड मुगल लुक क्रिएट करना चाहती है तो वह झूमर स्टाइल या शैंडलियर स्टाइल मांगटीका भी लगा सकती है.

मांगटीके के साथ अपडू, हेयर हाफ अप और साइड बैग जैसे हेयरस्टाइल बेहद खूबसूरत दिखते हैं. इन हेयरस्टाइल्स के साथ माथे पर चमकता मांगटीका बहुत ही आकर्षक दिखता है. गोल चेहरे वाली युवतियों को फ्रंट पफ हेयरस्टाइल के साथ मांगटीका कैरी करना चाहिए. दीपिका पादुकोन व आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियां तो खुले बालों के साथ भी टीका कैरी कर रही हैं और युवतियां उन के स्टाइल को फौलो कर रही हैं. अगर दुलहन का चेहरा चौकोर है तो वह झूमर स्टाइल टीका कैरी कर सकती है. अगर किसी का फोरहैड छोटा है तो उसे छोटे आकार का मांगटीका पहनना चाहिए. ध्यान रहे अगर मांगटीका हैवी है तो नथ हलकी कैरी करें और अगर मांगटीका हलका है तो नथ भारी पहनें. इस से लुक बैलेंस रहता है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...