कुछ समय पहले तक शादी की तैयारियां करने के नाम से ही बड़ेबड़ों के माथे पर पसीना आ जाता था. शादी के दिन लड़की और लड़के के घर वाले, खास रिश्तेदार कामकाज में बेहद व्यस्त रहते थे. हैरानपरेशान घर वालों को दूर से ही देख कर पहचान लेना मुश्किल नहीं होता था. लेकिन समय के साथसाथ शादी के मौके पर होने वाली तैयारियों के लिए भी अब काम करने वाले लोग मिलने लगे हैं. ये शादी का इंतजाम करने के एवज में पैसे लेते हैं. अब सहूलियत यह हो गई है कि घर वाले भी नातेरिश्तेदारों की ही तरह सजेधजे नजर आते हैं, शादी का पूरा मजा लेते हैं. शादी में होने वाले सभी कामों का इंतजाम करने वालों का पूरा बाजार बन गया है. दूसरे बाजारों की ही तरह यहां भी हर काम का दाम देना पड़ता है.

एक अनुमान के मुताबिक शादी का यह कारोबार 50 से ले कर 100 हजार करोड़ रुपए तक फैल गया है और हर साल यह कारोबार 25% की दर से बढ़ता जा रहा है. शादी की तैयारियां करने वालों को मैरिज प्लानर के नाम से जाना जाता है. ये लोग शादी का खाना, शादी की जगह, खाने का स्टाल, मंडप, गेट, स्टेज की सजावट, शादी के कार्ड, फोटोग्राफी, विदाई की सजी हुई कार तक का इंतजाम करते हैं. मैरिज प्लानर इन के अलावा गहनों को खरीदने, शादी की थीम बनाने, शादी में पहने जाने वाले कपड़ों की डिजाइनिंग करने का काम भी करते हैं. कई लोग यह चाहते हैं कि उन के यहां होने वाली शादी में कोई बड़ा कलाकार भी शामिल हो, जिस से सोसाइटी में उन का स्टेटस बढ़ जाए. मैरिज प्लानर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान से ले कर दूसरे अन्य कलाकारों तक को बुलाने का इंतजाम कर सकते हैं. इन मैरिज प्लानरों के भरोसे आप एमएफ हुसैन जैसे जानेमाने पेंटिंग आर्टिस्ट से शादी का कार्ड भी डिजाइन करा सकते हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...