OTT: हर कलाकार की इच्छा होती है कि वह अपने अभिनय कैरियर में कम से कम एक ऐसी फिल्म जरूर करे, जिस में निभाए किरदार के चलते उस को जिंदगीभर याद किया जाए. फिर चाहे वह हेमा मालिनी की फिल्म ‘शोले’ या ‘ड्रीम गर्ल हो’, जया भादुरी की फिल्म ‘गुड्डी’ या ‘चुपके चुपके’ हो, काजोल की फिल्म ‘बाजीगर’ या ‘दिलवाले दुलहनिया ले जाएंगे’ हो, माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘हम आप के हैं कौन’ या ‘राम लखन’, वगैरह ही क्यों न हो.

लेकिन साथ ही एक कड़वा सच यह भी है कि हिंदी फिल्मों में हीरोइनें की ऐक्टिंग कैरियर बहुत कम समय का होता है, खासतौर पर तब जब उन की शादी हो जाती है। बड़ी से बड़ी हीरोइनों को भी मां और भाभी के किरदार औफर्स होने लगते हैं।

इसी वजह से एक समय की मशहूर हीरोइन माधुरी दीक्षित, सुष्मिता सेन, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी और काजोल जैसी हीरोइनों ने अच्छे रोल न मिलने की वजह से फिल्मों से सन्यास ले लिया और घर बैठ गईं। लेकिन OTT प्लेटफौर्म के आने के बाद वैब सीरीज की अच्छी कहानी और दमदार किरदारों ने कई पुरानी और नई हीरोइनों को OTT की तरफ आने के लिए प्रेरित किया क्योंकि वैब सीरीज में हीरोइन सिर्फ शो पीस नहीं होतीं या मां और भाभी के किरदार में फंसी हुई नहीं रहतीं, बल्कि बड़ी उम्र की हीरोइनों को भी वैब सीरीज में अलग तरह के चैलेंजिंग किरदार निभाने का मौका मिल रहा है, जो उन्होंने अपने अभिनय कैरियर में कभी नहीं किए और जिस के चलते बौलीवुड की कई मशहूर हीरोइनें जैसे माधुरी दीक्षित, शबाना आजमी, रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, काजोल वैब सीरीज कर रही हैं.

पेश हैं, इसी सिलसिले पर एक नजर :

वैब सीरीज और फिल्मों में फर्क

हीरोइनों की वैब सीरीज में दिलचस्पी के पीछे कई सारी वजह हैं, जिस में से खास वजह यह है कि ऐसा एक किरदार करने का मौका मिलना जो दिलचस्प है और चैलेंजिंग भी है, जिसे इन हीरोइनों ने कभी फिल्मों में नहीं किया. इस के अलावा वैब सीरीज जो 6 या 8 एपिसोड की होती है उस में हीरोइन को उसी वक्त आना होता है, जब उन की जरूरत होती है क्योंकि एक ऐक्टर के अपने रोल के लिए वैब सीरीज की टाइम लिमिट कम होती है। इसलिए हीरोइन को एक वैब सीरीज के लिए ज्यादा समय नहीं देना पड़ता.

फिल्मों में जहां हीरोहीरोइन पर पूरी फिल्म की कहानी टिकी होती है, वहीं वैब सीरीज में कहानी के मुताबिक हर किरदार की अपनी अलग जगह होती है। लिहाजा, जब हीरोइन का शूट होता है तो उसे उतने समय तक ही अपना काम करना होता है। ऐसे में हीरोइन का समय भी बचता है, पैसा भी अच्छाखासा मिलता है और अपना मनपसंद किरदार निभाने का मौका भी मिलता है क्योंकि पूरी वैब सीरीज किसी एक ऐक्टर पर निर्भर नहीं होती बल्कि वैब सीरीज की कहानी में क्रिएट किए गए किरदारों पर निर्भर होती है। इसलिए जब जिस की जरूरत होती है तभी उस को सेट पर शूटिंग के लिए बुलाया जाता है.

कई बार मेकर्स कलाकारों को सामने लाने के बजाय पूरी वैब सीरीज में फोन का इस्तेमाल किए बिना किरदारों को दिखाए बातों के जरीए भी पूरी वैब सीरीज की कहानी गढ़ देते हैं, जो दर्शक वैब सीरीज में चल रहे किसी एक किरदार के बातों के आधार पर खुद ही इमेजिन कर लेते हैं जबकि सामने दिखाया कुछ नहीं जाता. सिर्फ फोन पर एक किरदार द्वारा बोला जाता है.

हौलीवुड वैब सीरीज में कई बार ऐसे सीरीज देखने को मिलते हैं, जिस में 1-2 किरदार के साथ ही पूरी वैब सीरीज तैयार हो जाती है.

कहने का मतलब यह है कि वैब सीरीज में काम करने वाली अभिनेत्री को सारे फायदे होते हैं और अभिनय की संतुष्टि भी होती है. इसी के चलते कई सारी नईपुरानी बौलीवुड हीरोइनें आज के समय में वैब सीरीज कर रही हैं।

जानिए, बौलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां जो अभिनय से दूर हो गई थीं लेकिन बाद में OTT प्लेटफौर्म की बनीं शान :

माधुरी दीक्षित नेने : बौलीवुड दिवा माधुरी दीक्षित नेने जो अपने अभिनय कैरियर में 2 पीढ़ियों के हीरोज के साथ काम कर चुकी हैं, जैसे विनोद खन्ना, अक्षय खन्ना, ऋषि कपूर और रणबीर कपूर आदि, ने 2002 के बाद फिल्मों में काम करना बहुत कम कर दिया था। वे ज्यादातर डांस रियलिटी शोज में जज बन कर नजर आती थीं. अच्छा किरदार न मिलने की वजह से माधुरी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन OTT  प्लेटफौर्म ने उन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिस के बाद माधुरी ‘द फेम गेम’ में नकारात्मक भूमिका में नजर आईं। उस के बाद माधुरी की एक फिल्म ‘मजा मा’ भी OTT प्लेटफौर्म पर रिलीज हुई.

फिलहाल माधुरी दीक्षित नई वैब सीरीज ‘मिसेज देशपांडे’ को ले कर चर्चा में हैं क्योंकि धकधक गर्ल कहलाने वाली माधुरी ने इस वैब सीरीज में ऐसा खतरनाक काम किया है जिसे देखने के बाद दर्शकों के रोंगटे खङे हो सकते हैं।

‘मिसेज देशपांडे’ साइको थ्रिलर वैब सीरीज है, जिस में माधुरी दीक्षित ने खौफनाक ऐक्सप्रेशन के साथ सीरियल किलर का रोल निभाया है। हमेशा रोमांटिक और इमोशनल रोल में नजर आने वाली माधुरी दीक्षित इस में खतरनाक खूनी के किरदार में नजर आई हैं. यह वैब सीरीज फ्रांसीसी सीरीज से प्रेरित है. माधुरी की यह वैब सीरीज जिओ हौट स्टार पर रिलीज हुई है.

रश्मिका मंडाना : बौलीवुड की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंडाना, जिन्होंने साउथ के बाद बौलीवुड में ‘पुष्पा 2’, ‘थामा’, और ‘सिकंदर’ जैसी फिल्मों में काम कर के अपनी अलग पहचान बनाई है, नेटफ्लिक्स पर ‘द गर्लफ्रैंड’ फिल्म के जरीए दस्तक दी है.

सुष्मिता सेन : मिस यूनिवर्स रह चुकीं 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने अपने अभिनय कैरियर में कई अच्छी फिल्में कीं। लेकिन 2010 के बाद हिंदी फिल्मों से उन्होंने दूरी बना ली। लेकिन अब पिछले 2 सालों से सुष्मिता सेन OTT प्लेटफौर्म पर अभिनय का जलवा बिखेर रही हैं, जिस के चलते डिजनी+हौट स्टार पर सुष्मिता अपनी वैब सीरीज ‘आर्या’ को ले कर चर्चा में हैं।

इसी वैब सीरीज का दूसरा भाग ‘आर्या 2’ भी चर्चा में रहा. अब जल्दी ही सुष्मिता सेन की वैब सीरीज ‘आर्या’ का तीसरा भाग भी रिलीज होने जा रहा है. इस सीरीज के अलावा सुष्मिता सेन अपनी एक और वैब सीरीज ‘ताली’ को ले कर चर्चा में हैं, जिस में उन्होंने किन्नर की भूमिका निभाई है।

सुष्मिता ने ट्रांसजैंडर ऐक्टिविस्ट गौरी सावंत का किरदार निभाया है। उन्होंने इस वैब सीरीज में बेहतरीन अदाकारी का परिचय दिया है.

काजोल : काजोल की वैब सीरीज ‘द ट्रायल’ का पहला भाग बेहद लोकप्रिय हुआ। इस वैब सीरीज में काजोल ने वकील की भूमिका निभाई है, जो अपने पति के घोटाले के बाद परिवार के लिए बतौर वकील वापस कोर्ट में पहुंचती है. ‘द ट्रायल’ की सफलता के बाद इस का दूसरा सीजन भी रिलीज हुआ है.

रवीना टंडन : 90 के दशक की मशहूर हीरोइन रवीना टंडन ‘केजीएफ चैप्टर 2’ से अभिनय कैरियर में वापसी के बाद नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित वैब सीरीज ‘आरण्यक’ में नजर आईं। इस वैब सीरीज में रवीना टंडन ने पुलिस औफिसर की भूमिका निभाई है.

ईशा देओल : 2000 के दशक में ‘युवा’, ‘धूम’, ‘न तुम जानो न हम’, ‘एलओसी’, ‘कारगिल’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ईशा देओल ने शादी के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी. लेकिन इस साल वैब सीरीज ‘रुद्र’ से अजय देवगन के साथ OTT पर वापसी की है.

डिंपल कपाड़िया : अपने अभिनय कैरियर में लगभग हर तरह के किरदार निभा चुकीं अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया वैब सीरीज ‘सास बहू’ और ‘फ्लेमिंगो’ में अभिनय करती नजर आईं जो एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इस में डिंपल कपाड़िया के साथ राधिका और ईशा तलवार भी शामिल हैं.

अनन्या पांडे : बौलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे फिल्मों के अलावा वैब सीरीज ‘कौल मी बे’ में अभिनय करती नजर आईं। इस वैब सीरीज में अनन्या एक अमीर लड़की की भूमिका में नजर आईं. यह वैब सीरीज एक अमीर लड़की की कहानी पर आधारित है.

इस वैब सीरीज का दूसरा भाग ‘कौल मी बे 2’ भी जल्दी ही आने वाला है. इस सीरीज में अन्य कलाकार वीर दास और सयानी गुप्ता हैं.

इस के अलावा शिल्पा शेट्टी, रोहित शेट्टी की वैब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में पुलिस औफिसर की भूमिका में नजर आईं। इस के अलावा ‘शेप औफ यू फिटनैस’ सीरीज और ‘हीयर मी लव मी डेटिंग’ रियलिटी शो में रिलेशनशिप गाइड की भूमिका में अमेजन प्राइम वीडियो के रियलिटी शो में नजर आईं.

करिश्मा कपूर : करिश्मा ‘मैंटल हुड’ वैब सीरीज में मां की भूमिका में नजर आईं. फिलहाल, उन की आने वाली वैब सीरीज ‘ब्राउन’ जो क्राइम ड्रामा है, इस वैब सीरीज में वे पुलिस औफिसर की भूमिका में नजर आएंगी.

हुमा कुरैशी : हुमा वैब सीरीज ‘महारानी 4’ में दबंग किरदार में नजर आई हैं. अब वे ‘दिल्ली क्राइम 3’ में नकारात्मक भूमिका में नजर आने वाली हैं.

हुमा के अनुसार, उन्हें निगेटिव किरदार निभाने में मजा आता है क्योंकि उस में ऐक्टिंग का ज्यादा स्कोप होता है.

प्रियामणि : साउथ की हीरोइन प्रियामणि मशहूर अभिनेता मनोज बाजपेयी अभिनीत वैब सीरीज ‘फैमिली 3’ में जयदीप अहलावत और निमृत कौर के साथ नजर आएंगी.

म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला डार्क कौमेडी थ्रीलर ‘एक झुग्गी’ वैब सीरीज में नजर आएंगी जो बस्ती में रहने वाली संघर्षरत महिला की कहानी है, जिस के हाथ एक भ्रष्ट ब्रोकर का खोया हुआ मोबाइल मिल जाता है, जिस से वह ब्रोकर को ब्लैकमेल करने का फैसला करती है.

‘डब्बा कार्टेल 5’ महिलाओं की कहानी है जो डब्बा डिलिवरी सर्विस करती है लेकिन ड्रग औपरेशन में फंस जाती है। इस में शबाना आजमी, ज्योतिका और शालिनी पांडे मुख्य भूमिका मे हैं.

इस के अलावा बौलीवुड ऐक्ट्रैस टिस्का चोपड़ा बतौर निर्देशक साइकोलौजिकल फिल्म ‘साली मोहब्बत’ OTT पर रिलीज कर रही हैं। इस फिल्म की मुख्य कलाकार राधिका आप्टे हैं

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...