Actress Sarika: बाल कलाकार के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाली सारिका ने ‘मास्टर सूरज’ नामक फिल्म में बतौर बाल कलाकार नजर आई थीं। उस के बाद फिल्म ‘गीत गाता चल’ में बतौर अभिनेत्री उन को पहचान मिली.1988 में सारिका ने ऐक्टर कमल हसन से शादी कर ली। इस से पहले वे कई सालों तक कमल हसन के साथ लिवइन रिलेशनशिप में थीं. उन की 2 बेटियां हैं श्रुति हसन और अक्षरा हसन. 2004 में सारिका का कमल हसन से तलाक हो गया और बाद में वे मुंबई में बस गईं. मुंबई में सारिका ने बतौर कौस्ट्यूम डिजाइनर अपनी अलग पहचान बनाई.
राष्ट्रीय पुरस्कार
सारिका को फिल्म ‘परजानिया’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया और फिल्म ‘हे राम’ के लिए सन 2000 में उन को सर्वश्रेष्ठ कौस्टयूम डिजाइनर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।
कमल हसन के साथ तलाक के बाद सारिका ने फिल्मों में फिर से वापसी की और कुछ फिल्मों में काम भी किया. जिन में से एक फिल्म अमिताभ बच्चन व अनुपम खेर और डैनी के साथ सूरज बडजात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ थी.
प्यार और धोखा
सारिका ने अगर प्रोफैशनल लाइफ में ढेर सारी प्रसिद्धि पाई तो पर्सनल लाइफ में सारिका को सिवाय धोखे के कुछ और नहीं मिला. सूत्रों के अनुसार सारिका बचपन से ही ऐक्टिंग कर रही थीं लेकिन सारे पैसे उन की मां के अकाउंट में ही जाते थे क्योंकि वे उस वक्त छोटी थीं और दुनियादारी और पैसे व अकाउंट को ले कर उन की समझ कम थी, लेकिन उन की मां ने सारी प्रौपर्टी अपने नाम से खरीदी और सारिका के लिए कुछ भी नहीं किया.
एक बार बुरे हालात के चलते सारिका जब एक किराए के मकान में रहने गईं तो उन को पता चला कि वह मकान उन की मां के नाम पर ही है। बचपन से काम करने के बावजूद सारिका के नाम पर कुछ भी नहीं था. जवानी में सारिका कमल हसन के प्यार में पड़ गईं और काफी समय तक लिवइन रिलेशनशिप में रहीं। 1988 में उन्होंने कमल हसन से शादी की और सारिका ने 2 बेटियों को जन्म दिया। इस के बाद सारिका को पता चला कि कमल हसन किसी साउथ इंडियन ऐक्ट्रैस के चक्कर में हैं और उन का साउथ इंडियन ऐक्ट्रैस से अफेयर चल रहा है। यह जान कर सारिका ने अपने घर की बालकनी से छलांग लगा दी, जिस में उन की मौत तो नहीं हुई लेकिन वे गंभीर रूप से घायल हो गईं।
कमल हसन को तलाक
कुछ समय बाद सारिका ने पति कमल हसन को तलाक दे दिया और कमल हसन का घर छोड़ दिया तब उन की बेटियों ने कमल हसन के साथ ही रहना मंजूर किया और सारिका को अकेले घर छोड़ना पड़ा. उस वक्त सारिका के पास पैसे नहीं थे, सिर्फ अपनी कार थी, जिस में रह कर उन्होंने कुछ दिन निकाले और फिर आखिरकार दोस्तों की मदद से वे मुंबई आ गईं और यहां पर उन्होंने नई जिंदगी शुरू की।
सामने आए दोस्त
बुरे वक्त में कुछ दोस्तों ने सारिका का साथ दिया, जिस के बाद सारिका ने बतौर कौस्टयूम डिजाइनर अपना नया काम शुरू किया और इस नए काम में भी उन्होंने ख्याति पाई और बतौर कौस्ट्यूम डिजाइनर फिल्म ‘हे राम’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुईं.
पिछले दिनों उन्होंने सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘ऊंचाई’ में काम किया था, जिस में उन के साथ अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और डैनी मुख्य भूमिका में थे। कई सारी मुश्किलों और मुसीबतों के बाद भी सारिका ने कभी भी हार नहीं मानी और अपने बलबूते पर पूरी बहादुरी के साथ जिंदगी की जंग लड़ीं और आज भी पूरी बहादुरी के साथ एक अच्छी जिंदगी जी रही हैं.
