अक्‍सर जिम में वर्कआउट करते वक्‍त पसीने की वजह से बाल चिपचिपे और गंदे हो जाते हैं. ऐसे में रोज रोज जिम से आने के बाद बालों को धोना संभव नहीं है क्योंकि ऐसा करने से सिर की त्‍वचा सूख जाती है जिससे रूसी की समस्‍या उत्‍पन्‍न हो जाती है. लेकिन बालों को पसीने से लतपत भी नहीं छोड़ा जा सकता, इसलिए हम आपको कुछ उपाय बताएंगे जिससे आप अपनी इस समस्‍या से छुटकारा पा सकती हैं.

बालों को ऊपर बांधे

एक हाई पोनी या फिर जूड़ा बांध कर आप वर्कआउट करने जाया करें. इससे न केवल आप आरामदायक महसूस करेंगी बल्कि बाल न तो आपके मुंह से चिपकेगे और न ही गर्दन से. बालों को बांधने के बाल जो बाल अलग से निकल आते हैं उनको आप पिन या जैल लगा कर सेट कर सकती हैं.

ब्‍लो ड्राय करें

गीले बाल आपको कूल लुक दे सकते हैं इसलिए अपने पसीने वाले बालों को आप ब्‍लोड्राय कर सकती हैं. इससे आपको रोज-रोज बाल शैंपू करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. इसके अलावा अगर आप जल्‍दी में हैं तो गीले बालों पर टैल्‍कम पाउडर भी लगाया जा सकता है.

कैसे नहाएं

शैंपू करने के बाद बालों पर सही तरीके का कंडीशन लगाएं, जिससे आपके बाल सूखे न रहें और उनमें अच्‍छी खुशबू भी आए. एक अच्‍छा तेल आपके बालों में लगा कंडीशन आराम से हटा सकता है. इसके अलावा अपने हेयर बैंड को हल्‍के साबुन के घोल से धोएं जिससे वह आपके साफ बालों को कोई नुक्‍सान न पहुंचा सके. अगर आप घर पर ही वर्कआउट कर रहीं हैं, तो शावर कैप पहन सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...