सर्दी का मौसम आते ही केशों का खराब होना एक आम समस्या है. सर्द मौसम के प्रभाव से केशों की चमक खोने लगती है व केश रूखे हो कर बेजान से नजर आते हैं. इस मौसम में सिर की त्वचा शुष्क होने से पपड़ीदार हो जाती है, जिस से खारिश भी होने लगती है. लेकिन थोड़ी सी देखभाल से आप अपने केशों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाए रख सकती हैं. इस के लिए यह जान लेना भी जरूरी है कि यह मौसम किस तरह हमारे केशों व त्वचा को प्रभावित करता है. सर्दी में चलने वाली ठंडी और शुष्क हवा हमारी त्वचा और केशों से नमी छीन लेती है और नमी का कम होना त्वचा के पपड़ीदार होने व रूसी होने का कारण बनता है. ऐसे में केशों के रोमकूप भी कमजोर होते हैं. जाड़े में सिर की त्वचा में रक्तसंचार भी कम हो जाता है. इस के मौसम में इस्तेमाल किए जाने वाले हीटर, ब्लोअर आदि भी वातावरण के साथसाथ केशों से भी नमी सोख लेते हैं, जिस से यह समस्या और बढ़ जाती है. सर्दियों में केशों की देखभाल का अर्थ यही है कि इन्हें ज्यादा से ज्यादा मौइश्चर और पोषण प्रदान किया जाए ताकि ये स्वस्थ व चमकदार बने रहें.

केश व सिर की त्वचा की साफसफाई

जाड़े में सामान्यत: केशों को स्कार्फ या कैप से कवर किया जाता है. इस से ठंड से तो बचाव हो जाता है, पर केशों को बांधे रखने से तेल ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती हैं, जिससे केश आयली व चिपचिपे हो जाते हैं. केशों को साफ रखने के लिए शैंपू करें लेकिन रोजरोज नहीं. आयली केशों को शैंपू किए बिना तत्काल अच्छा लुक देने के लिए बेबी पाउडर केशों पर छिड़कें व कंघा कर के केश बांध दें. यह एक इंस्टैंट कंडीशनर की तरह है, जिस से केश आयली व चिपचिपे नहीं लगेंगे. केश धोने से पहले या तो सिर पर जमा डैंड्रफ की पपड़ी को ब्रश से झाड़ दें या फिर इसे दूर करने के लिए किसी कठोर एंटी डैंड्रफ ट्रीटमैंट का प्रयोग करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...