किसी को अपने दिन की शुरुआत ऐसी अच्छी नहीं लगेगी कि लोग उन्हें उनके तन की दुर्गन्ध के बारे में बता रहे हों. तन की दुर्गन्ध ऐसी चीज है जो आपका मूड खराब कर सकती है. अगर आप लोगों को अपने पीछे आपके बारे में कुछ बोलते हुए सुनें. आपको खुद ही इसके लिए सजग रहना चाहिए कि आप कैसे पूरे दिन अच्छी महकती रहें.

इस समस्या का समाधान क्या है? इसका जवाब बहुत आसान है. तन की दुर्गन्ध हटाने के लिए लोग सबसे पहले परफ्यूम या डियोद्रेंट का सहारा लेते हैं. हालांकि, यह सिर्फ दुर्गन्ध को ढकते हैं और ज्यादा समय तक नहीं चलते औऱ कई लोदों को इनसे एलर्जी होती है तो वे इसका इस्तेमभी नहीं कर पाते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसे उत्पाद के बारे में बताने वाले हैं जो आम स्प्रे या डीयो से अलग हैं, इनसे आपके तन से दुर्गन्ध नहीं आएगी और आप जहाँ जायेंगे खुशबू बिखेरते जायेंगे. इन कौस्मेटिक का इस्तमाल और कर सकती हैं अगर आप हमेशा अपने तन से अच्छी खुशबू चाहती हैं. इसलिए ध्यान से पढ़ें और तन की दुर्गन्ध की समस्या से निजात पाएं.

बौडी बटर : अगर आपको अपने टन से अच्छी सुगंध चाहिए तो आप अपनी त्वचा पर बौडी बटर का इस्तमाल कर सकती हैं और अपने आप को सुगन्धित रख सकते हैं. यह बौडी बटर शीया, कुकुम्बर और स्ट्रौबेरी फ्लेवर में मिलते हैं और इसका असर देर तक रहता है.

बौडी क्रीम, लोशन या मोइस्चराईजर : परफ्यूम के अलावा आप सर्दियों में अच्छी बौडी क्रीम लगा सकते हैं और तन की दुर्गन्ध को दूर रख सकते हैं. गर्मियों में आप अच्छे बौडी लोशन या मोइस्चराईजर का इस्तमाल कर सकते हैं. आपको क्रीम या लिक्विड लोशन लगाना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आपकी स्किन किस प्रकार की है.

बौडी वाश या साबुन : आपसे कितनी अच्छी खुशबू आ रही है यह इस बात पर काफी ज्यादा निर्भर करता है कि नहाते वक़्त आप कौन से साबुन या बौडी वाश का इस्तमाल कर रहे हैं. खुशबूदार साबुन या बौडी वाश का इस्तमाल और नियमित रूप से नहाने से भी तन की दुर्गन्ध दूर होती है.

टोनर : हालांकि, इसका इस्तमाल चेहरे पर ही किया जाता है, पर टोनर से भी आप से अच्छी खुशबू आती है. क्या यह ज़रूरी नहीं कि आपके चेहरे से भी अच्छी खुशबू आये? टोनर भी कई फ्लेवर में आते हैं इसलिए आप जब भी टोनर खरीदते हैं तो अलग फ्लेवर ले सकते हैं. जब भी आप टोनर ले रहे हों तो फ्रूट वाले टोनर लें.

सुगन्धित नेल पोलिश : अगर आप इस बात के लिए भी सजग रहते हैं कि आपके हाथों से कैसी गंध आती है तो आप सुगन्धित नेल पोलिश का इस्तमाल कर सकते हैं. यह नेल पोलिश सामान्य नेल पोलिश की तरह नहीं होते और इनमें भी अच्छी खुशबू होती है जिससे आपके हाथों से अच्छी खुशबू आती है. यह खुशबू सिर्फ एक दिन नहीं रहती, यह खुशबू तब तक रहती है जब तक आपका नेल पोलिश उतरने नहीं लगता.

सुगन्धित सैशे का इस्तमाल : अच्छी सुगंध का सिर्फ शरीर से ताल्लुक नहीं होता. यह तब होता है जब आपका शरीर तो साफ होता ही है साथ ही साथ आपकी अलमीरा भी साफ होती है. कपड़ों से लेकर आपके अंदरूनी कपड़े भी साफ होने चाहिए और सुगन्धित भी. आप अपने कपड़ों को सुगन्धित बनाने के लिए आप अपनी अलमीरा में सुगन्धित सैशे रख सकते हैं ताकि दुर्गन्ध की कोई गुंजाईश ही ना रहे.

बालों के स्प्रे का इस्तमाल : जब आप अपने शरीर पर इतनी मेहनत कर रहे हैं तो आपके बालों का क्या? शैम्पू और कंडीशनर से बालों में खुशबू ज़रूर आती है, पर यह आप रोज़ नहीं कर सकते. इसलिए, आप बालों के स्प्रे का इस्तमाल कर सकते हैं. इससे आपके बालों से तुरंत अच्छी खुशबू आने लगेगी. इसका इस्तमाल और ज़्यादा ज़रूरी हो जाता है अगर आपका काम हेक्टिक रहा हो या आपने वर्कआउट किया हो, या फिर आपको किसी पार्टी या बाहर जाना हो.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...