अगर आप अपने कंधों को ज्यादा दिखाना भी नहीं चाहतीं लेकिन हॉट लुक पाना चाहती हैं, तो कोल्ड शोल्डर ड्रेस आपके लिए है. फैशन की दुनिया में इस समय जगह बनाई हुई है कोल्ड शोल्डर ड्रेसेज ने.
यह 80 का हिट ट्रेंड रहा है, जो एक बार फिर इस सीजन में तेजी से पॉप्युलर हो रहा है. इस ड्रेस को पहनकर आपको स्टाइल और कम्फर्ट दोनों का ही एहसास होगा.
कोल्ड शोल्डर वाली ड्रेसेज पहनकर कंधे तो अट्रैक्टिव लगते ही हैं, साथ ही पहनने वाले को मॉडर्न लुक भी मिलता है. इस ट्रेंड की पॉपु्युलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से ही लगा सकती हैं कि यह ट्रडिशनल से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज तक में छा गया है.
ऐसे करें कैरी
वैसे तो हर तरह के कंधे पर यह स्टाइल अच्छा लगता है, लेकिन इसे पहनते वक्त भी कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी है. घेरदार बाहों के कोल्ड शोल्डर टॉप को हमेशा अच्छी फिटिंग वाली जींस या स्कर्ट के साथ पहनें.
वहीं अगर अच्छी फिटिंग वाला टॉप पहन रही हैं, तो साथ में पलाजो या ए लाइन स्कर्ट पहनें. लहंगे में क्रॉप टॉप स्टाइल में कोल्ड शोल्डर खूब फबते हैं. ऑफिस वियर में हमेशा कम कट वाले कोल्ड शोल्डर टॉप या शर्ट पहनें.
हर बॉडी टाइप के लिए परफेक्ट
कोल्ड शोल्डर आपकी लोअर बॉडी से अटेंशन हटाकर गर्दन और कंधे को हाईलाइट करता है. इसी वजह से यह स्टाइल लगभग सभी तरह के बॉडी टाइप को सूट करता है. हालांकि इसके लिए अपनी बॉडी के हिसाब से सही वेस्टलाइन वाला आउटफिट चुनें.
टी-शर्ट से लेकर वन पीस ड्रेस तक
टी-शर्ट से लेकर वन पीस तक में इस ट्रेंड को अपनाया जा रहा है. ट्रडिशनल ड्रेसेज में आप चाहे लहंगा पहनें या साड़ी या पहनें सूट, आपको कोल्ड शोल्डर ट्रेंड मिलेगा. यह ट्रेंड हर एज ग्रुप के लिए है और हर तरह की ड्रेस पर अच्छा लगता है. लेकिन इसे कैरी करते समय सही कॉम्बिनेशन बनाकर चलना जरूरी है. साड़ी को ट्रेंडी बनाने के लिए आप भी कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पहन सकती हैं.
इसी तरह कुर्ते और शर्ट के साथ भी कोल्ड शोल्डर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. ट्यूनिक में भी कोल्ड शोल्डर स्टाइल बेहद जंचता है. ईवनिंग पार्टी के लिए कोल्ड शोल्डर गाउन्स आपको एलीगेंट और स्टाइलिश लुक देंगे.
पार्टी लुक
पार्टी में अलग अंदाज के लिए कोल्ड शोल्डर या फिर ढीली बाजुओं पर कट्स वाली ड्रेस पहनें. कोल्ड शोल्डर वाले ढीले टॉप और शॉर्ट पैंट्स का तालमेल इन दिनों पार्टी में ज्यादा नजर आ रहा है. हॉल्टर नेक कोल्ड शोल्डर टॉप के साथ मिनी स्कर्ट या पैंट भी पहन सकती हैं. इसके साथ फंकी ज्वेलरी खूब फबेगी.
ऐसे पाएं प्रफेशनल लुक
कोल्ड शोल्डर परिधान और टॉप्स वैसे तो कैजुअल लुक के लिए जाने जाते हैं लेकिन अगर आप इन्हें प्लेन स्किनी जींस या ट्यूब पैन्ट्स और हील्स के साथ पहनें तो आप आसानी से प्रफेशनल लुक पा लेंगी.
विंटेज लुक
ऑफ शोल्डर स्लीक फिट टॉप के साथ ए लाइन स्कर्ट आपको विंटेज अंदाज देगा. कोल्ड शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ हाई वेस्ट वाली अच्छी फिटिंग की स्कर्ट पहनें.