फैशन की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें समय के साथ ही साथ बदलाव होता रहता है. नई ड्रेस, नया पैटर्न और नया स्टाइल आपको एक नए लुक के साथ खुद को लोगों के सामने प्रस्तुत होने का मौका देती है. तो आइये आज हम आपको बदलते फैशन के इस दौर में उस फैशन के बारे में बताते हैं जो लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है और जिसे अपनाकर आप बेहद खुबसुरत दिख सकती हैं.

डिजाइनर लहंगा चोली

रंगों के उचित तालमेल से बने डिजाइनर लहंगे चोली को एक बड़े फैशन सिंबल के रूप में देखा जा सकता है. चोली पर गहरे कलर से डिजाइन और वही कलर लहंगे के नीचे के हिस्से से अच्छी तरह मैच करे तो इसकी खुबसुरती में चार चांद लग जाता है. सामान्य लहंगे के विपरीत इस लहंगे के ऊपरी हिस्से से ही फ्रील या झालर की शुरुआत हो जाती है. देखने में यह लहंगा परी कथाओं की पारियों वाली ड्रेस की तरह लगती है. यह काफी लंबा होता है पर आपकी वेस्ट लाइन को कवर नहीं करता. किसी फंक्शन में आप इस लहंगे चोली को पहन कर खुद को एक नया लुक दें सकती हैं.

नेट जैकेट के साथ लहंगा

यह भी खास रंग और डिजाइन से बना हुआ होता है जिसके साथ आपको लौन्ग नेट का जैकेट दिया जाता है. नेट से बनी यह लौन्ग जैकेट पारदर्शी होती है और देखने में बहुत माडर्न लगती है. जैकेट लहंगे के नीचे तक पंहुच कर उसे बहुत ही खास लुक देती है. लहंगे के सबसे नीचे के हिस्से में फ्लोरल फ्रील का प्रयोग किया जा सकता है. इस ड्रेस के साथ स्लीवलेस चोली या ब्लाउज इसकी सुन्दरता और बढ़ा देती है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...