'स्टाइलिश' कपड़ों के साथ 'फुटवियर' भी बहुत मायने रखते हैं. काम-काज वाली महिलाओं को आरामदायक और 'फ्लैट' जूते ही पसंद आते हैं. ऐसे में इस गर्मी आप कोल्हापुरी चप्पल भी 'ट्राई' कर सकती हैं. यह सलवार-सूट और जींस किसी भी 'आउटफिट' के साथ काफी बढ़िया लुक देती है. आइए जानते हैं कोल्हापुरी चप्पल के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स के बारे में.

एम्ब्रॉयडरी कोल्हापुरी

इस चप्पल पर कढ़ाई की होती है जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है. इस 'एम्ब्रॉएडेड' कोल्हापुरी चप्पल को पटियाला सूट या कुर्ती के साथ भी पहन सकती हैं जो काफी बढ़िया लुक देगी.

कैजुअल कोल्हापुरी

सिंपल कोल्हापुरी चप्पल में ज्यादातर एक ही रंग आता है जिसे किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. डार्क ब्राउन रंग की यह चप्पल आप रोज पहन सकती हैं.

पॉम पॉम स्टाइल

कोल्हापुरी चप्पल पर पॉम पॉम स्टाइल काफी बढ़िया लगता है. इस चप्पल को किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं, काफी स्टाइलिश लुक देगी.

मिरर वर्क कोल्हापुरी

मिरर वर्क कोल्हापुरी अभी ट्रेंड में है. सूट से लेकर चप्पलों पर भी 'मिरर वर्क' बहुत बढ़िया लगता है. यह कोल्हापुरी चप्पल जींस के साथ भी पहन सकती हैं.

घूंघरू वाली कोल्हापुरी

कुछ महिलाओं को घूंघरू की छनछन काफी पसंद होती है. ऐसे में वे इस स्टाइल की चप्पल भी ले सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...