कोई भी मौका हो, महिलाओं के मन में यही रहता है कि वह स्पेशल और अलग नजर आएं. अगर आप भी ऐसी ही कुछ ही ख्वाहिश रखती हैं, तो आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज अपना सकती हैं. यह आपको स्टाइलिश और अट्रैक्टिव बनाएगा.

दरअसल, 80 से 90 तक का हिट फैशन एथनिक ड्रेस के साथ ऑफ शोल्डर ब्लाउज ने फिर से वापसी की है. आप हर तरह के फंक्शन में इसे पहन सकती हैं.

दुल्हन की ड्रेसेज में भी यह ट्रेंड खूब देखने को मिल रहा है. इसमें ऑफ शोल्डर ब्लाउज को रफ्ल्स, शीर लैस और ड्रमैटिक फ्रिल्स से सजाया जाता है. लहंगे के साथ ये बेहद खूबसूरत नजर आते हैं.

इनमें यूज किया जाने वाला मिरर वर्क, स्वरोवस्की क्रिस्टल, रेशम एम्ब्रॉयडरी, गोल्ड गोटा सीक्वंस और जरदोजी इनको रॉयल लुक देता है, जिससे खास ओकेजन पर इनको पहना जाने लगा है. हल्का शोल्डर दिखने से यह आपको स्टाइलिश तो दिखाता ही है, साथ ही ट्रेंडी लुक भी देता है.

आप मोटी हों या पतली, ऑफ शोल्डर ब्लाउज आप ट्राई कर सकती हैं क्योंकि यह ब्लाउज हर बॉडी टाइप पर खूबसूरत दिखता है. खास बात यह है कि आप इसे लहंगे, साड़ी या स्कर्ट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं.

बीच पार्टी में ऑफ शोल्डर ड्रेसेज कूल लुक देंगी. इसके साथ हाई वेस्ट जींस पहनें और साथ में फॉर्मल हील. यह आपको फॉर्मल लुक देगा. मिनटों में इससे आप स्टाइल पा सकती हैं.

ऑफ शोल्डर ब्लाउज आप लहंगे के साथ पहनें या साड़ी के साथ, इसके साथ बड़े साइज के ईयररिंग्स जरूर पहनें, जो कंधों को छूती हुई हों. इस ब्लाउज के साथ चोकर भी खासा खूबसूरत लगेगा. अगर आप ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप पहनने की सोच रही हैं, तो इसके साथ बूट्स पहनें. अगर आप ऑफ शोल्डर शर्ट पहन रही हैं तो कई लेयर्स वाला नेकलेस पहनें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...