हम सभी कोमल, मुलायम व चमकदार त्वचा की चाहत रखते हैं. लेकिन चेहरे पर अगर खुले रोमछिद्र हों तो ऐसी त्वचा होना सपने जैसा लगने लगता है. खुले रोमछिद्र एक आम समस्या हैं. इन का सामना बहुत से लोग कर रहे हैं. इन की वजह से त्वचा असामान्य, बेजान व गड्ढे जैसी हो जाती है.

रोमछिद्र खुलने के कारण

खुले रोमछिद्रों की समस्या आमतौर पर तब होती है जब रोमछिद्र त्वचा की परतों के भीतर के बालों के चारों ओर की त्वचा की सतह पर खुले रह जाते हैं. उम्र बढ़ने पर त्वचा अपना लचीलापन खो देती है, जो रोमछिद्रों को सहारा देता है. इस से रोमछिद्रों की संरचना कमजोर हो जाती है और वे खुले व बड़े दिखाई देते हैं.

इन के अलावा रोमछिद्र खुलने के ये कारण भी होते हैं:

- तैलीय ग्रंथियों द्वारा अतिरिक्त तेल उत्पादन.

- लगातार ऐसे प्रसाधनों का प्रयोग जो त्वचा के अनुरूप न हों.

- वसा, शर्करा से बने खाद्यपदार्थों और फास्टफूड व शराब का सेवन.

सुझाव

यहां आप को डर्मेटोलौजिस्ट ऐंड वैलनैस ऐक्सपर्ट डा. वरुण कात्याल के बताए कुछ ऐसे टिप्स बताए जा रहे हैं, जिन्हें अपना कर इस समस्या से निबटा जा सकता है और चमकदार त्वचा पाई जा सकती है:

रोमछिद्रों को खुलने से रोकने के लिए चेहरे पर दिन में 2 बार कोई मुलायम फेसवाश क्लींजर या टोनर, जो आप की त्वचा के लिए उपयुक्त हो लगाएं, फिर पानी से मुंह धोएं.

इस के बाद त्वचा के अनुरूप मौइश्चराइजर लगाएं. अगर त्वचा तैलीय है तो औयलफ्री मौइश्चराइजर लगाएं.

त्वचा के अनुरूप जो भी स्क्रब हो उस का प्रयोग सप्ताह में 2 बार मृत त्वचा निकालने के लिए करें.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...