Summer Skin Care Tips : समर सीजन में घर से बाहर निकलना हो तो सब से पहले तेज धूप से स्किन को प्रोटैक्ट करने की चिंता सताने लगती है क्योंकि टैनिंग या फिर यूवी रेज से स्किन को जो प्रौब्लम्स होती हैं वे जल्दी ठीक नहीं होतीं. ऐसे में सनस्क्रीन से बेहतर औप्शन भला क्या हो सकता है. लेकिन क्या आप अपनी स्किन के लिए सही सनस्क्रीन इस्तेमाल कर रही हैं जो आप की त्वचा को हार्मफुल यूवी रेज से प्रोटैक्शन देने के साथसाथ उसे शाइनी और रिच लुक भी दे. और जिस में स्किन के लिए गुणों से भरपूर पपाया के बैनीफिट्स भी हों.
आइए, जानते हैं शाइनी और रिच लुक के साथ सन प्रोटैक्शन के लिए कैसी सनस्क्रीन चुनें:
एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन है बैस्ट
एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन हार्मफुल यूवी किरणों से आप की स्किन को 98त्न तक सुरक्षा देती है. इन किरणों की वजह से ही स्किन पर सनबर्न जैसी समस्या होती है. इतना ही नहीं यह आप को प्रीमैच्योर एजिंग की वजह से आने वाले रिंकल्स से भी प्रोटैक्ट करती है. यह स्किन प्रोटैक्शन देने के साथसाथ स्किन टैक्स्चर को भी इंप्रूव करती है जिस से स्किन शाइनी लुक देती है.
धूप में ज्यादा देर तक रहने से हाइपरपिगमैंटेशन की समस्या भी हो जाती है जिस से स्किन टन इवन नहीं रह जाती. एसपीएफ 50 सनस्क्रीन इस से भी प्रोटैक्ट करती है.
पपाया के गुण
पपाया स्किन हैल्थ के लिए जरूरी गुणों से भरपूर है. इस में मौजूद ऐंजाइम और विटामिंस स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. यह त्वचा को नैचुरली ऐक्सफोलिएट करता है जिस से त्वचा में निखार आता है. इस में पाया जाने वाला पपैन ऐंजाइम स्किन की डेड सैल्स को रिमूव करने में हैल्प करता है और वह खली हुई दिखती है. इतना ही नहीं इस में रिंकल्स को कम करने और पिंपल्स की रोकथाम के गुण भी होते हैं.
तो अब आप को धूप में बाहर निकलने से डरना नहीं पड़ेगा क्योंकि पपाया के गुणों से भरपूर एसपीएफ 50 वाली सनस्क्रीन आप को पूरा सन प्रोटैक्शन देगी.