प्यार के इजहार के इतने खास दिन का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है और जब बात हो वैलेंटाइन डेट पर जाने की तब हमारा पूरा फोकस खुद की ड्रैस, मेकअप वगैरा पर ही रहता है और इस चक्कर में हम नेल्स पर ध्यान देना ही भूल जाते हैं, जिस से हमारा पूरा लुक खराब हो जाता है. तो अगर इस खास दिन आप और भी खास दिखना चाहती हैं तो अपने नेल्स को नजरअंदाज न करें और इसके लिए सबसे बेहतर तरीका है नेल आर्ट.

अब आप सोच रही होंगी कि इस के लिए आप को घंटों पार्लर में जा कर नेल आर्ट पर ढेरों पैसे बर्बाद करने पड़ेंगे, लेकिन हम आप को बताते हैं कि आप घर बैठे कैसे नेल आर्ट किट से इस खास दिन के लिए अपने नेल्स को खूबसूरत बना सकती हैं.

जानिए वैलेंटाइन डे के लिए हौट नेल आर्ट डिजाइंस

सितारों सी चमक

blingbabe

अगर आप ज्यादा प्रयोग करना पसंद नहीं करतीं तो हम आप को बताते हैं ऐसी नेल आर्ट के बारे में जो आप को क्लासिक जैल नेल्स का लुक देगी. इस के लिए आप सब से पहले नेल्स पर नायका सैलून शाइन जैल नेल लैकर - संगरिया इन स्पेन 203 के दो कोट्स अच्छे से अप्लाई करें. फिर इस में और अट्रैक्शन लाने के लिए फ्रैंच मैनीक्योर जिस के लिए आप नायका स्टार स्टडेड ग्लिटर कोट नेल एनामेल - सिल्वर स्नो 227 का यूज कर के नेल टिप्स को बना सकती हैं और सैक्सी.

यहां से खरीदें :

नायका सैलून शाइन जैल नेल लैकर - संगरिया इन स्पेन 203

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...