आप अपने चेहरे में निखार लाने के लिए कभी फेसवाश बदलती हैं तो कभी क्रीम्स. लेकिन इसके बावजूद भी आपको अपनी स्किन में वो ग्लो व ब्यूटी नजर नहीं आती जो आनी चाहिए. ऐसे में आप बस मन ही मन यही सोचती होंगी कि काश मेरे भी चेहरे पर सेलिब्रिटीज जैसा ग्लो हो. मैं भी जब कहीं से गुजरू तो सब मेरे फेस को बस देखते ही रह जाएं. लेकिन आखिर ऐसा होगा कैसे. तो आपको बताते हैं कि आपकी खूबसूरती का राज विटामिन इ आयल में छिपा है. जिसे लगाकर आप अपने रूप को निखारने के साथ साथ स्किन प्रोब्लम्स से छुटकारा भी पा सकती हैं. जानते हैं इस बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा नागदेव से कि क्या क्या फायदे हैं विटामिन इ आयल के स्किन के लिए .

1. स्किन को नौरिश करे

विटामिन इ इम्युनिटी को बूस्ट करने के साथ साथ सेल्स के फंक्शन्स को सुचारू करने का काम करता है. ये स्किन को सूर्य की अल्ट्रा वायलेट किरणों से बचाकर स्किन की हैल्थ का खास ध्यान रखता है. साथ ही अगर आपकी स्किन रूखी रूखी सी रहती है तो ये स्किन को मोइस्चर प्रदान करके स्किन पर नेचुरल ग्लो भी लाता है. इसके लिए आप विटामिन इ के कैप्सूल को ब्रेक करके उससे आयल को बाहर निकालें. फिर उसे स्किन पर लगाकर पूरी रात के लिए छोड़ दें. फिर देखें आपकी स्किन कितना ग्लो करती है.

2. मॉइस्चराइजर का काम करे

अगर आप अपनी स्किन पर खोए हुए मोइस्चर को वापिस लाना चाहती हैं तो विटामिन इ आयल बेस्ट है . क्योंकि विटामिन इ आयल में न्यूट्रिएंट होने के कारण ये स्किन में मोइस्चर को रिस्टोर करने का काम करता है. खास कर ये आयल ड्राई स्किन वालों के लिए किसी मैजिक से कम नहीं होता . इसके लिए बस आप सोने से पहले अपनी मॉइस्चराइजिंग क्रीम में विटामिन इ आयल की कुछ बूंदे मिलाकर अपने फेस पर अप्लाई करें. ऐसा अगर आप रोजाना करेंगी तो धीरे धीरे स्किन का मोइस्चर वापिस लौटने लगेगा. आप विटामिन इ से युक्त क्रीम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...