मेरा नाम प्राची है. मैं जयपुर की रहने वाली हैं. बचपन से ही मुझे लंबे बालों का काफी शौक था. इस शौक के चलते न मैंने कभी बाल कटवाएं और न ही कभी कोई नया हेयरस्टाइल ट्राय किया. मेरी सहेलियां मेरी लंबी लहराती जुल्फों को देखकर आहे भरती थी. और मुझे इन पर बेहद नाज था. जब तक की मैं 20 साल की नहीं हो गई.

दरअसल पीजी करने के लिए मुझे दिल्ली आना पड़ा. यहां बिल्कुल नया माहौल था. मेरी होस्टल मेट और कॉलेज मेट्स काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी थी. खासकर अपने हेयर स्टाइल को लेकर वो काफी एक्सपेरीमेंट करती रहती थी.

उनके देखकर मैंने भी बिना सोचे समझे अपने बालों के साथ वैसा ही करना शुरु कर दिया. न टाइम से ऑयलिंग करना और न ही उनकी केयर करना. ऊपर से नए नए हेयर स्टाइल के चक्कर में उन पर हीट वाले हेयर टूल्स यूज करने लगी. जिसका नतीजा ये हुआ कि कम समय में ही मेरे बाल झड़ने लगे और उनकी चमक बिल्कुल खो गई.

अपने प्यारे बालों का ये हाल देखकर तो मैं फूट फूटकर रोने लगी तभी मेरे बड़ी बहन का कॉल आया और मैंने उन्हें सारी बात बताई. पहले तो उन्होंने मुझे खूब डांटा, मेरी लापरवाही के लिए लेकिन फिर प्यार से समझाया. और Bajaj Almond Drops Hair Oil के बारे में बताया.

Bajaj almond hair oil

बिना देर किए मैंने इस तेल का यूज करना शुरु किया और कम वक्त में ही मेरे बालों की खोई चमक लौट आई. इस तेल की सबसे खास बात ये है कि इसमें बादाम और विटामिन ई का पोषण तो है ही. साथ ही साथ ये लगाने में बहुत ही हल्का और बिल्कुल भी चिपचिपा नहीं है. इसे लगाने के बाद रोज बाल धोने की टेंशन भी नहीं होती और मैं अलग अलग हेयर स्टाइल भी आसानी से बना लेती हूं.

अब तो मैं अपनी सहेलियों को भी ये हेयर ऑयल लगाने के लिए कहती हूं. क्योंकि इससे बाल सिर्फ खूबसूरत नहीं, हेल्दी भी रहेंगे.

Bajaj almond hair oil

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...