लड़के हों या लड़कियां हरकोई मुलायम, फेयर, चमकदार और जवां स्किन चाहता है. चमकदार और ग्लोइंग स्किन के साथ आप का कौन्फिडैंट लैवल अलग ही दिखाई देता है. भारत में वैसे तो ग्लोइंग और फेयर स्किन का क्रेज सदियों से चला आ रहा है जिस के चलते भ्रामक विज्ञापनों के जरीए फेयरनैस क्रीम वाली कंपनियों ने खूब पैसा कमाया है. आप भी हर महीने या महीने में 1 या 2 बार फेयर स्किन के पार्लर से फेशियल जैसी चीजें करवाती होंगी. नईनई तकनीकें इस क्रेज को सहारा भी देने लगी हैं.

Face cupping therapy ventosa cupping treatment for strong face lifting

इसी का उदाहरण है बाजार में आया हाइड्रा फेशियल जो आप के चेहरे को कई लैवल तक फेयर यानी गोरा कर देता है. आइए, जानते हैं इस के बारे में:

हाइड्रा फेशियल क्या है

हाइड्रा फेशियल एक कौस्मैटिक तकनीक है जिस में त्वचा को साफ और हाइड्रेट करने के लिए खास डिवाइस का उपयोग किया जाता है. यह आमतौर पर छिद्रों को साफ करने और त्वचा की मृत त्वचा कोशिकाओं को हटाता है और उसे ग्लोइंग बनाता है.

इस की शुरुआत होती है स्किन के पोर्स को ढीला करने और खोलने से लेकर और फिर बेहतर सफाई के लिए ग्लाइकोलिक ऐसिड, सैलिसिलिक ऐसिड और कई वनस्पति अवयवों के मिश्रण का उपयोग कर के त्वचा को तैयार करता है.

हाइड्रा फेशियल के क्या लाभ हैं

हाइड्रा फेशियल स्किन को एक वाइब्रैंट लुक देता है. त्वचा की गहराई से सफाई होती है, डैड स्किन को आधुनिक डिवाइसेस की मदद से रिमूव किया जाता है जिस से स्किन ग्लो करती है.

मुंहासों से मिले छुटकारा

हाइड्रा फेशियल स्किन के पोर्स (रोमछिद्रों) को बंद करने वाली कोशिकाओं को हटाता है. बंद रोमछिद्रों के कारण मुंहासे हो सकते हैं. हाइड्रा फेशियल करने से चेहरे के मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...