Rekha : बौलीवुड दीवा और आज भी बेहद खूबसूरत नजर आने वाली रेखा 70 साल की उम्र में भी उतनी ही हौट और करीजमाई अभिनेत्री हैं जिसका कोई मुकाबला नहीं है, हाल ही में रेखा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ अच्छे रिश्तों के चलते उनकी फिल्म पिंटू की पप्पी के म्यूजिक लौन्च में बतौर मेहमान हौसला आफजाई करने पहुंची, जहां पर रेखा ने अपनी खूबसूरती का जादू तो बिखेरा ही लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी दर्शा दिया कि आज भी वह अमिताभ बच्चन साहब के प्यार में पूरी तरह से डूबी हुई है. स्टेज पर पहुंचते ही रेखा ने अपने दिलकश अंदाज में एक शायरी कही ‘किसी को इतना चाहो कि किसी और को चाहने की जरूरत ही ना पड़े.’
इससे पहले की मीडिया और वहां उपस्थित लोग रेखा के दिल की बात समझते उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा मैं एक्टिंग और काम की बात कर रही हूं, अपने काम से इतना प्यार करो कि लोग तुमको तुम्हारे काम से ही पहचाने, इससे पहले भी एक रोमांटिक शायरी रेखा ने अपने दिलकश अंदाज में कही, जिसने पूरी तरह साबित कर दिया की रेखा का अमिताभ के लिए प्यार कभी कम नहीं होगा. वैसे भी पौजिटिव सोच रखने वाली रेखा हमेशा प्यार दो प्यार को में ही विश्वास रखती है जो उनके स्वभाव में शालीनता नम्रता के तहत साफ झलकता है. बहरहाल रेखा जी की कुछ समय की उपस्थिति ने गणेश आचार्य की फिल्म पिंटू की पप्पी के सारे कलाकारों को और गणेश आचार्य को भाव विभोर कर दिया.