Aamir Khan Gf Gauri Spratt : बौलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपनी लव लाइफ को ले कर चर्चा में बने हुए हैं. पिछले दिनों प्री बर्थडे मीट ऐंड ग्रीट में उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड गौरी स्प्रैट से मीडिया को मिलवाया. इस के बाद तो उन के पब्लिसिटी की झड़ी लग गई. मीडिया इसे छापने में लग गए. लेकिन क्या यह इतना बड़ा खुलासा है, जो मिस्टर परफैक्शनिस्ट ने किया? क्या उन्होंने इस से पहले जो 2 लीगल शादियां की थीं, जिन का डिवोर्स फाइल भी उन के तरफ से ही हुआ है, उसे नजरअंदाज किया जा सकता है? आखिर किस वजह से इन पत्नियों ने आमिर को छोड़ा?

कुछ इन्हीं पहलुओं पर एक नजर डालने की कोशिश की गई है. आइए, सब से पहले जानते हैं कि आमिर की तीसरी गर्लफ्रैंड को ले कर लोग क्या कहते हैं :

मुंबई की पौश एरिया में रहने वाली सुषमा का कहना है कि जिस उम्र में आमिर को अपने बेटे जुनैद खान की गर्लफ्रैंड से परिचय करवाना था, उन्होंने खुद की गर्लफ्रैंड से परिचय करवाया, जो सही नहीं है. उन्होंने पैसे और रुतबे का गलत उपयोग किया है.

उसी क्षेत्र में रहने वाली रेशमा कहती है कि मैं तो आमिर खान की बहुत बड़ी फैन हूं। उन की हर फिल्म देखती हूं, लेकिन उन की तीसरी गर्लफ्रैंड की बात मुझे हजम नहीं हुई। मैं तो उन्हें बहुत ही सलीकेदार इंसान समझती रही और अगर प्यार है भी तो इतना शोरशराबा करने की जरूरत क्यों पड़ी, समझना मुश्किल है क्योंकि अधिकतर कलाकार आगे कोई फिल्म आने वाली हो, तो ही पब्लिसिटी के लिए ऐसा करते हैं.

वे कहती हैं कि आमिर की पिछली कई फिल्में बौक्स औफिस पर असफल रहीं, इसलिए उन्होंने तीसरी गर्लफ्रैंड का सहारा लिया है. नहीं तो मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर आमिर को रोजरोज जीवनसाथी बदलने की जरूरत क्यों पड़ती है, जबकि पहली पत्नी रीना दत्ता शांत दिखती हैं, दूसरी पत्नी किरण राव भी बहुत शांत स्वभाव की हैं. ऐसे में तीसरी गर्लफ्रैंड? मुझे लगता है कि आमिर मीडिया में जो कह रहे हैं, उस के पीछे की बात कुछ और होगी.

अफेयर कई बार

यह सही है कि आमिर का प्रोफैशनल कैरियर जितना सफल रहा है, उतना ही उन का निजी जीवन हमेशा चर्चा का विषय रहा, जिस में उन के अफेयर के चर्चे अधिक होते रहते हैं, इसलिए उन्होंने पहली शादी को ले कर कई बार बात की और कहा कि उन का रिश्ता काफी अच्छा था, लेकिन दोनों ने इस रिश्ते में इंट्रैस्ट खो दिया था और यही उन के अलग होने की वजह भी था.

वैसे, रीना दत्ता से शादी के बाद भी आमिर खान का नाम कई दूसरी हसीनाओं से जुड़ा. साल 1991 में आई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ के सेट पर आमिर पूजा भट्ट के करीब आ गए थे. दोनों के बीच लवबेट वाला रिलेशनशिप था. लेकिन यह रिश्ता ज्यादा नहीं टिका. इस के बाद आमिर खान और जेसिका हाइंस के कथित अफेयर की चर्चा साल 1998 में हुई.

जेसिका एक ब्रिटिश अभिनेत्री, निर्देशक और लेखिका हैं. इन्होंने ‘द बिग बी : बौलीवुड बच्चन ऐंड मी’ किताब लिखी है.

कहा जाता है कि साल 1998 में फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान आमिर और जेसिका इतने करीब आए कि एकसाथ लिवइन में रहने लगे. इसी बीच जेसिका प्रैगनैंट हो गईं. जेसिका ने इस रिश्ते पर कई बार बात की, लेकिन आमिर हमेशा इसे स्वीकार करने से बचते रहे.

फिलहाल, जेसिका ने बच्चा नहीं गिराया और अकेले ही उसे बड़ा किया. रीना दत्ता से अलग होने के बाद आमिर खान को फिल्म ‘लगान’ के सेट पर अपना प्यार मिला था.

दरअसल, इस फिल्म में आमिर लीड हीरो थे और किरण राव इस की असिस्टेंट डाइरैक्टर थीं. आमिर खान और रीना दत्ता के तलाक के बाद दोनों काफी करीब आए और साल 2005 में शादी कर ली. यह रिश्ता भी नहीं टिका और साल 2021 में दोनों ने अपने तलाक का ऐलान कर दिया. अभी भी दोनों साथ मिल कर अपने बेटे आजाद को पाल रहे हैं.

आमिर खान के लव अफेयर्स का किस्सा यहीं नहीं थमा, अभी लिस्ट काफी लंबी है. फिल्म ‘दंगल’ और ‘ठग्स औफ हिंदुस्तान’ में आमिर खान के साथ ऐक्ट्रैस फातिमा सना शेख ने काम किया.

कहा जाता है कि दोनों इस दौरान काफी करीब आ गए थे. दोनों को अकसर साथ वक्त बिताते देखा जाता था. फातिमा, आमिर से उम्र में 27 साल छोटी थीं. दोनों ने इस रिश्ते को कभी स्वीकार नहीं किया. अब ऐक्टर ने अपनी नई गर्लफ्रैंड से लोगों का परिचय करा दिया है. उन्हें 60 साल की उम्र में एक बार फिर प्यार हो गया है.

ऐक्टर की नई गर्लफ्रैंड का नाम गौरी स्प्रैट है, जो कर्नाटक के बैंगलुरु की रहने वाली है. आगे आने वाली कई प्रोजैक्ट में उन का हाथ बंटा रही है और वह 6 साल के एक बच्चे की मां भी है, जिसे आमिर 25 साल से जानते हैं.

आमिर खान जैसी स्थिति किसी छोटे शहर में होने पर

यहां यह समझना पड़ेगा कि आमिर की स्थिति अगर किसी छोटे शहर की किसी लड़की के साथ अगर हुआ होता, तो परिस्थितियां क्या होतीं? महाराष्ट्र के नासिक की रहने वाली सिमरन की शादी सागर से हुई, उसे बच्चा नहीं हो रहा था, इसलिए पति ने उसे शादी के 5 साल बाद तलाक दे दिया.

सिमरन एक फैक्टरी में काम कर पेट पाल रही थी। एक दिन उस ने पुराने पति को किसी दूसरी महिला के साथ देख लिया। उसे गुस्सा आया और उस ने पति को पहले 2 थप्पड़ मारे फिर उस की गर्लफ्रैंड के बालों को खींच कर, चप्पलों से यह कह कर पीटने लगी कि यह नामर्द है और इस ने मुझे छोड़ा है, कुछ दिन बाद तुझे भी छोड़ेगा.

बीचबचाव करने आए लोग पहले तो बात समझे नहीं कि गलती किस की है, लेकिन बाद में उन्हें समझ आने पर सभी ने सिमरन का साथ दिया और सागर अपनी गर्लफ्रैंड को बचाने के लिए सिमरन के हाथपांव जोड़ने लगा.

तलाक के बाद बच्चों को संभालना मुश्किल

यह सही है कि जब कोई पत्नी तलाक लेती है, तो उसे हर तरह के ताने बाहर से सुनने पड़ते हैं. आसपास के लोग पुरुष को नहीं, महिला को ही दोषी मानने लगते हैं कि उस ने अपने पति को पकड़ कर नहीं रख पाई, उस में ही कुछ खोट होगी, जिस से पति हाथ से निकल गया. तलाक के बाद आसपास के लोग और परिवार उस स्त्री की मानसिक स्थिति को कभी समझ नहीं पाते, जिस के साथ यह अलगाव हुआ है.

कई बार ये स्त्रियां बच्चे को साथ ले कर अलग होती हैं. ऐसे में उन्हें बच्चों की सही देखभाल करनी पड़ती है, ताकि वे मायूस न हों और टूटें नहीं, क्योंकि बच्चे एक पारिवारिक ढांचे से परिचित होते हैं, जहां उन्हें सही विकास के लिए मातापिता दोनों का प्यार एक छत के नीचे मिलना जरूरी होता है. इस के बिना कई बार वे डिप्रैशन में चले जाते हैं.

सूत्रों की मानें, तो जब आमिर और रीना का तलाक हुआ था, तो उन के बच्चे मैंटल ट्रामा से गुजरे थे, जिन्हें संभालने में रीना को काफी परेशानी हुई.

मीडिया सूत्रों के अनुसार, आमिर की बेटी मैंटल स्ट्रैस से गुजर रही है. उन्होंने एक बार कहा भी है कि वह पिछले 12 साल से थेरैपी ले रही है, जबकि आमिर खान डिवोर्स के बाद उन का रिश्ता पुराने पत्नियों और बच्चों के साथ अच्छा चल रहा है, इस बात को वे बारबार दोहराते रहे हैं.

इस कड़ी में अमृता सैफ की तलाक के बाद भी दोनों के बच्चों का मानसिक बल बहुत टूटा है, जिसे अमृता ने मजबूती से संभाला.

अभिनेत्री सारा अली खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि आज भी किसी काम को करने से पहले वह मां से सलाह लेती हैं. अभिनेत्री पूजा बेदी और फरहान फर्नीचरवाला ने जब तलाक लिया, तब भी उन की बड़ी बेटी अलाया एफ काफी दुखी हुई, जिसे पूजा कई बार अपने इंटरव्यू में कह चुकी हैं.

अर्जुन कपूर तो कई बार कह चुके हैं कि उन के पिता बोनी कपूर की श्रीदेवी के साथ शादी को ले कर वे बहुत दुखी थे और कई साल तक अपने पिता से बात तक नहीं किया था. इतना ही नहीं अर्जुन को जिंदगी में इस अलगाव से काफी कुछ झेलना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई बार उन्हें स्कूल में मातापिता के तलाक को ले कर चिढ़ाया भी जाता था. अभिनेत्री ईशा देओल और भरत तख्तानी के 12 साल साथ रह कर डिवोर्स के बाद आज ईशा को अपनी दोनों बेटियों की परवरिश में खास ध्यान देनी पड़ती है, जो आसान नहीं होता.

भले ही आर्थिक रूप से इन अभिनेत्रियों को सहायता पति से मिलती हो, लेकिन मानसिक स्थिरता बनाए रखना मुश्किल होता है.

बच्चों पर पड़ता है मानसिक दबाव

यह तो जगजाहिर है कि पतिपत्नी में हुए अलगाव को किसी भी परिवार के बच्चे आसानी से नहीं ले पाते, फिर चाहे वह धनी इंसान हो या गरीब बच्चों के मन पर गहरा और कई बार नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, जो उन की उम्र और व्यक्तित्व पर निर्भर करता है. कई बार वे मानसिक रूप से सदमे में चले जाते हैं और आगे बढ़ने में असमर्थ रहते हैं.

डिवोर्स के बाद अधिकतर बच्चों में असुरक्षा, क्रोध, गुस्सा, उदासी, अकेलापन, आक्रामक व्यवहार, पढ़ाई में मन न लगना, नशे की लत आदि कई बातें देखी गई हैं.

एक सर्वे में यह पाया गया है कि करीब 25% ऐडल्ट बच्चे जिन के पेरैंट्स ने डिवोर्स लिया, सीरियस सोशल, इमोशनल, साइकोलौजिकल समस्या का सामना किया है.

पत्नी का हर्ट और गुस्सा होना स्वाभाविक

इस बारे में मनोवैज्ञानिक राशिदा कपाड़िया कहती हैं कि जब कोई महिला डिवोर्स लेती है, तो सब से पहले वह खुद बहुत हर्ट होती है, क्योंकि शादी एक कमिटमैंट है, जीवनभर साथ निभाने की होती है और इस के टूट जाने पर उस महिला को दुख होता है, अगर उस महिला के लिए दूसरी शादी की कोई उम्मीद न हो. खूबसूरत, आत्मनिर्भर होने पर भी वह औरत कई बार खुद को ही दोषी मानने लगती है। कई बार वह समझ नहीं पाती कि किस वजह से पति ने उन्हें किसी दूसरी लड़की के लिए छोड़ा, क्योंकि प्राकृतिक रूप से औरतें हमेशा से इमोशनल होती हैं.

किसी भी महिला के लिए पति का प्यार और रिस्पैक्ट बहुत अधिक मायने रखता है, जबकि पुरुष इमोशनल कम ही होते हैं। उन्हें डिवोर्स से कोई फर्क नहीं पड़ता.

एक महिला को डिवोर्स के बाद खुद को संभालने में काफी समय लगता है, क्योंकि उस ने जब शादी की होगी, तब उस ने डिवोर्स के बारे में नहीं सोचा होगा, पति का प्यार उसे भरपूर मिला होगा, लेकिन अचानक पति का किसी दूसरे से अफेयर को कई बार आज की पत्नी गुस्से और आक्रोश से भी लेती है, जिस से पत्नी मारपीट पर उतर आती है और यह कोई गलत नहीं है.

ऐसे में, अगर उस के बच्चे हों, तो समस्या अधिक बढ़ जाती है क्योंकि खुद के साथ बच्चों की मानसिक दशा को भी संभालना पड़ता है.

अपने अनुभव के बारे में राशिदा बताती हैं कि एक खूबसूरत महिला मेरे पास खुद को ग्रूम कराने के लिए आई थी, क्योंकि उस का पति दूसरी वूमन के साथ हमेशा फ्लर्ट करता था, लेकिन उस के साथ लड़ता था. वह डिवोर्स लेना चाहती थी। मैं ने उन दोनों को समझाया और रिश्ते को ठीक किया.

इस प्रकार आमिर खान अपने तीसरी गर्लफ्रैंड के रिश्ते को ले कर भले ही बहुत खुश नजर आ रहे हों और कहते हों कि उन की दोनों पत्नियां भी उन की इस निर्णय से खुश हैं, लेकिन आज की औरतें इस पर विश्वास नहीं कर सकतीं, क्योंकि एक पुरानी कहावत है ‘जर, जोरू और जमीन’ के लिए दुनिया में ज्यादातर लड़ाइयां होती हैं. अगर इस कहावत को बदल कर ‘जर, मर्द और जमीन’ कह दिया जाए, तो भी किसी को कोई हरज नहीं होनी चाहिए, क्योंकि अगर कोई पत्नी, पति की प्रौपर्टी कहलाई जाती है, जिस के लिए मारपीट करने वाले पति को सही ठहराया जाता है, तो एक पति, पत्नी की प्रौपर्टी क्यों नहीं हो सकता? उस के लिए अगर वह लड़ती भी है, तो उस की लड़ाई या मारपीट जायज होनी चाहिए.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...