हिंदी फिल्मों की बेहतरीन अदाकारा और सांसद जया बच्चन (Jaya Bachchan) का 9 अप्रैल यानी आज जन्मदिन है इस खास दिन जया कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने की वजह से अपने घर से दूर दिल्ली में फंसी हैं. जया बच्चन (Jaya Bachchan) के जन्मदिन पर उनके दोनों बच्चों अभिषेक-श्वेता ने उनके लिए इमोशनल पोस्ट लिखा है.
आज जया बच्चन (Jaya Bachchan) का 72वां जन्मदिन हैं. 9 अप्रैल 1948 को मध्यप्रदेश के जबलपुर में जया का जन्म हुआ था.जन्मदिन के खास मौके पर वो अपने घर परिवार से दूर है लेकिन उनके दोनों बच्चों अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan Nanda) ने अपनी मां के जन्मदिन को इस बार सोशल मीडिया पर खास मनाया है. जिससे उनको परिवार की कमी न महसूस हो.
बेटे अभिषेक ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
अभिषेक ने सोशल मीडिया पर मां जया बच्चन की एक फोटो शेयर कर दिल की बात लिखकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. अभिषेक बच्चन ने मां की तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया और लिखा, 'हर बच्चा आपको बताता है कि उसका फेवरेट शब्द, मां होता है. हैप्पी बर्थडे मां. हालांकि, आप दिल्ली में हैं, लॉकडाउन लगा हुआ है और हम सब मुंबई में हैं. लेकिन आपको पता है न कि हम आपको ही याद करते रहते हैं. आप हमारे दिल में रहती हैं. आई लव यू...'
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी