एक्ट्रेस रेखा भले ही फिल्मों से काफी दूर हो, लेकिन वो पार्टीज या इवेंट्स में अक्सर दिखती रहती हैं. हाल ही में रेखा को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पौट किया गया. इस दौरान रेखा को देखकर सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गई. रेखा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. रेखा ने औफव्हाइट कलर का आउटफ़िट पहना था. इसके साथ ही रेखा का हेयर लुक भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. रेखा को देखकर लग ही नहीं रहा था कि उनकी उम्र 64 की हैं.

फैंस कर रहे हैं रेखा की तारीफ

रेखा में मनीष के घर से आने के बाद फोटोज क्लिक कराई. मनीष के साथ भी उन्होंने कैमरे के सामने पोज दिया. रेखा की इन फोटोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फ़ैन्स कमेंट कर रहे हैं कि रेखा बढ़ती उम्र के साथ और खूबसूरत और जवान हो रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

JABB CHAND JAMIN PAY NIKAL ATI HYAA ?? #rekhaji #rekha #amitabhbacchanji #jeetendraji #dharmendraji #shatrughansinha #anilkapoorji #salmankhan #sharukhkhan #dilipkumar #ranbirsingh #sabanaazmi #sairabanuji #shilpashetty #akshaykumar #priyankachopra #deepikapadukone #bidyabalan #princess? #love #lovely #sweet16 #bollywoodactresses #bollywoodqueen

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...