एक्ट्रेस रेखा भले ही फिल्मों से काफी दूर हो, लेकिन वो पार्टीज या इवेंट्स में अक्सर दिखती रहती हैं. हाल ही में रेखा को फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के घर पर स्पौट किया गया. इस दौरान रेखा को देखकर सबकी निगाहें बस उन्हीं पर टिक गई. रेखा काफी खूबसूरत और ग्लैमरस लग रही हैं. रेखा ने औफव्हाइट कलर का आउटफ़िट पहना था. इसके साथ ही रेखा का हेयर लुक भी काफी अट्रैक्टिव लग रहा था. रेखा को देखकर लग ही नहीं रहा था कि उनकी उम्र 64 की हैं.
फैंस कर रहे हैं रेखा की तारीफ
रेखा में मनीष के घर से आने के बाद फोटोज क्लिक कराई. मनीष के साथ भी उन्होंने कैमरे के सामने पोज दिया. रेखा की इन फोटोज को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. फ़ैन्स कमेंट कर रहे हैं कि रेखा बढ़ती उम्र के साथ और खूबसूरत और जवान हो रही हैं.
ये भी पढ़ें- ‘ये रिश्ता…’ में ‘कार्तिक’ तोड़ेगा ‘नायरा’ का व्रत, क्या होगा ‘वेदिका’ का रिएक्शन?
गणेश उत्सव पर भी कई एक्ट्रेसेस को अपने लुक्स से किया फेल...
View this post on Instagram
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी