Ajay Devgan Birthday: बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन आज अपना 55वां जन्मदिन मना रहे हैं. इंड्रस्टी में काम करते हुए उन्हें 3 दशक हो चुके हैं. अपने करियर में उन्होंने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा हर प्रकार की फिल्मों में काम किया है. उन्हें पद्मश्री सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है और वह फिल्मों में बतौर डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी काम कर चुके हैं. आइए जानते हैं, एक्टर के जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें.

अजय का जन्म 2 अप्रैल 1969 में हुआ था उनके पिताजी वीरू देवगन फिल्मों में एक्शन डॉयरेक्टर का काम करते थे. आपको बता दें कि अजय का असली नाम विशाल है. उन्होंने फूल और कांटे फिल्म से वर्ष 1991 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

निर्देशक कुकू कोहली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में एक्ट्रेस मधू मुख्य भूमिका में थीं. इस रोल के लिए अजय को बेस्ट डेब्यू मेल एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद अजय ने दिलवाले, सुहाग, जिगर,  विजयपथ आदि अन्य फिल्मों में काम किया. अजय ने 1999 में एक्ट्रेस काजोल से शादी कर ली. दोनों के 2 बच्चे हैं नीसा और युग. काजोल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने पति को बर्थडे विश किया है. उन्होंने इस पोस्ट में लिखा है अजय के बर्थडे पर अजय खुद काफी एक्साइटेड है,  इसलिए वो उन्हें सबसे पहले बर्थडे विश करना चाहती हैं.

आपकों बता दें कि अजय ने साल 2008 में यू मी और हम नामक फिल्म से निर्देशन करने की शुरुआत की थी. अजय की कुछ प्रमुख फिल्में हैं गोलमाल, सिंघम, ओंकारा, द लेजेंड ऑफ भगत सिंह, कच्चे धागे, हम दिल दे चुके सनम, प्यार तो होना ही था. 1998 में आई फिल्म प्यार तो होना ही था के बाद अजय ने एक्ट्रेस काजोल से शादी कर ली थी.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...