27 सितंबर को रिलीज हो रही अभिनेता से निर्देशक बने शिवा रिंदन की फिल्म‘‘कैंडी ट्विस्ट’’ से बौलीवुड में अक्षय खरोड़िया नामक एक नए एक्टर की एंट्री होने जा रही है.  इस पर अक्षय खरोड़िया अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहते हैं- ‘‘मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं. अब तक, मैंने दो फिल्में की हैं, जिनमें से मेरी पहली फिल्म ‘कैंडी ट्विस्ट’ 27 सितंबर को रिलीज होने वाली है.

ऐसे मिली फिल्म...

यह फिल्म सुनील शेट्टी की वजह से मुझे मिली.’’ फिल्म ‘‘कैंडी ट्विस्ट’’ का हिस्सा बनने की दिलचस्प कहानी सुनाते हुए अक्षय कहते हैं- ‘‘‘यह एक बहुत ही दिलचस्प कहानी है. जिस दिन मैं औडिशन के लिए गया था, उस दिन बहुत बारिश हो रही थी, इसलिए मेरे साथ ही अधिकांश एक्टर्स के औडिशन रद्द हो गए. मैं निराश होकर सोचने लगा कि अब मुझे क्या करना चाहिए? तभी एक शख्स ने मुझे कहा कि मैं चाहूं तो ऊपर जाकर औडीशन दे सकता हूं. जब मैं ऊपर पहुंचा, तो देखा कि वहां दो जाने-माने कलाकार बैठे थे. मैं भी वहां बैठ गया. कुछ देर बाद कास्टिंग टीम ने मुझसे कहा कि आपका चयन तय है. मेरा औडिशन भी नहीं लिया गया. कुछ देर बाद सुनील शेट्टी ने मुझे विशेष रूप से बुलाया और निर्देशक शिवा के सामने कहा कि यह लड़का बौलीवुड में बहुत आगे जाएगा और यही आपकी फिल्म का स्टार चेहरा होगा.”

कई फिल्मों में काम कर चुके हैं डायरेक्टर...

अस्सी और नब्बे के दशक में ‘‘हम‘‘,‘‘कयामत से कयामत तक‘‘, ‘‘घटक‘‘ और ‘‘रोजा‘‘ सहित कई फिल्मों में खलनायक के रूप में अभिनय कर अपनी एक अलग पहचान बना चुके शिवा रिदांनी ने अब फिल्म ‘‘कैंडी ट्विस्ट’’ से निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा हैं. जबकि वह शुरू से ही निर्देशक बनना चाहते थे. वो कहते हैं- ‘‘सच कहूं तो मैं हमेशा से निर्देशक बनना चाहता था. जब मैं ‘कयामत से कयामत तक‘ की शूटिंग कर रहा था, तो मैं आमिर खान और (फिल्म के निर्देशक) मंसूर खान को अलग-अलग सीन्स और विभिन्न मुद्दों पर बात करते हुए देखता था. फिर एक दिन मंसूर खान ने मुझसे कहा था कि निर्देशन आपको रचनात्मक रूप से संतुलित करता है. मुझे लगता है कि एक निर्देशक अपनी फिल्म बनाता है और लोग इसके रिलीज होने का इंतजार करते हैं, यह देखने के लिए कि यह कैसे आकार लेता है. इसलिए, मैं एक निर्देशक बनना चाहता था.’’

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...