फिल्म 'कहो न प्यार है' से रातोंरात स्टार बनने वाली अमीषा पर धोखाधड़ी के इस नए आरोप लगने से सनसनी फैल गई है. फिल्म निर्माता अजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में बताया,"हां, अमीषा ने मुझ से ढाई करोड़ रूपए लिए थे, जिसे ब्याज सहित लौटाने की बात थी. अमीषा और उस के दोस्त कुणाल ने फिल्म 'देसी मैजिक' बनाने के नाम पर उन से पैसे लिए और उसे नहीं लौटाया."

बहाने बनाती रहीं अमीषा...

अजय कुमार ने बताया कि बारबार पैसा मांगने के बावजूद अमीषा बहाने बनाती रहीं और जब एक बार 3 करोड़ रूपए का चैक दिया भी तो वह बाउंस हो गया. मैं ने इस बारे में अमीषा से बात भी की पर मगर वह पैसा देने से साफ मुकर गई और मुझे धमकियां देने लगीं.

पहली बार नहीं है धोखाधड़ी...

अमीषा के उपर इस से पहले भी धोखाधड़ी का आरोप एक इवैंट कंपनी ने लगाया था. आरोप है कि अमीषा ने मोटी फीस पहले तो वसूल ली पर कार्यक्रम में नहीं पहुंचीं. बाद में पैसा वापस करने से भी मुकर गईं.

परदे के पीछे की असलियत...

वैसे, परदे के पीछे की दुनिया भी बड़ी अजीब होती है. सामने से दिखता ग्लैमर जब धुंधला होने लगता है तो अभिनेत्रियां या तो फ्लौप फिल्में बनाने लगती हैं और जब यहां से भी पिटती हैं तो उन का काम किसी शोरूम के उद्घाटन के मौके पर फीता काटने भर का रह जाता है.

कभी हिट फिल्में देने वाली सैक्सी, शोख और चुलबुली ऐक्ट्रैस अमीषा पटेल भी जाहिर है आज उसी दौर से गुजर रही होंगी, जिन के पास नाम तो है पर अब काम नहीं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...