अच्छी कौमिक टाइमिंग और ह्यूमर के लिए पौपुलर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) को हर कोई जानता है. राजनैतिक फैमिली से सम्बन्ध रखने वाले रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) एक्टिंग करियर में अपनी पहचान बना चुके हैं. एक्टिंग की दुनिया में ही उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर जेनिलिया डिसूजा (Genelia Deshmukh) मिलीं, जिसके बाद उनकी लाइफ में नया मोड़ आया. हंसमुख और विनम्र रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) फिल्म ‘बागी 3’ (Baaghi 3) में एक अलग लुक में सामने आये हैं. पेश है उनसे बातचीत के कुछ अंश.
सवाल-इस लुक की वजह क्या है? क्या किसी फिल्म की तैयारी है?
नहीं,अभी कुछ सोचकर नहीं किया है. समय मिला इसलिए सिर के बाल मुड़वा लिए है. इस तरह की लुक आज से 12 साल पहले मैंने फिल्म ‘रण’ के लिए किया था और कई बार कुछ अलग करना अच्छा लगता है.
सवाल- फिल्म बागी-3 करने की वजह क्या है?
मैंने भाईयों की कहानी में कभी काम नहीं किया है, जिसमें खासकर भाई का प्यार ऐसा है कि वे किसी भी हद तक जा सकता है. वह मेरे लिए नया है. ऐसा अनुभव मुझे अपने परिवार से मिला है. इसलिए इसे करने में अच्छा भी लगा. इसके अलावा इस चरित्र से मैं अपने आपको जोड़ पाया, क्योंकि मेरे दो भाई है. हम तीनों भाई एक दूसरे के लिए किसी भी हद तक जा सकते है और इस इमोशन को मैं जन्म से जी रहा हूं. फिल्म में भी इसे करना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
View this post on Instagram
#baaghi3 with my partners the lovely @shraddhakapoor & the hunk @tigerjackieshroff
आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें
सब्सक्रिप्शन के साथ पाए
700 से ज्यादा ऑडियो स्टोरीज6000 से ज्यादा दिलचस्प कहानियां‘गृहशोभा’ मैगजीन के सभी नए आर्टिकल5000 से ज्यादा लाइफस्टाइल टिप्स2000 से ज्यादा ब्यूटी टिप्स2000 से भी ज्यादा टेस्टी फूड रेसिपी