नारी स्वतंत्रता की बहुत बातें होती हैं, पर यह भी सच है कि आज भी हमारे देश में राजपूत परिवारों में लड़कियों को सिनेमा से दूर ही रखा जाता है. यह हमारे देश व समाज की सचाई है. मगर कुछ लड़कियां इस दीवार को लांघ कर बौलीवुड से जुड़ रही हैं. ऐसी ही लड़कियों में से एक हैं शिव ज्योति राजपूत, जो रणवीर सिंह के साथ 5 और अक्षय कुमार के साथ 2 एड फिल्में करने के बाद इन दिनों ‘आल्ट बालाजी’ और ‘जी 5’ की वैब सिरीज ‘बेबाकी’ में कायनात के किरदार में नजर आ रही हैं.

प्रस्तुत हैं, शिव ज्योति राजपूत से हुई ऐक्सक्लूसिव बातचीत के अंश:

कहा जाता है कि राजपूत परिवार के लोग अपनी बेटियों को सिनेमा से दूर रखते हैं, पर आप तो सिनेमा से जुड़ी हुई हैं?

राजपूत परिवार की लड़कियों को शौक की खातिर संगीत या नृत्य सीखने की छूट होती है, मगर इस में कैरियर बनाने की इजाजत नहीं होती है. कला या सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हमेें दूर ही रहना होता है. हम परदे पर जा कर कुछ करें, ऐसा संभव नहीं है. मगर मैं आज जो कुछ कर रही हूं, उस में मुझे भाई का बड़ा योगदान है. उस ने मेरा बहुत सपोर्ट किया. उसी ने मातापिता को समझाया कि मुझे अपनी प्रतिभा साबित करने का अवसर दिया जाना चाहिए. तब मुझे 3 माह का वक्त दिया गया था. तो मैं ने बैंक की नौकरी के साथ ही संघर्ष करना शुरू किया और तीन माह के अंदर ही मेरा एक विज्ञापन टीवी पर आ गया. सब कुछ सही ढंग से हो गया और फिर मातापिता से काम करने की इजाजत मिल गई. मैं अभी भी दिल्ली में बैंक की नौकरी कर रही हूं. और अभिनय जगत में संघर्ष जारी है. शूटिंग के लिए बैंक से छुट्टी ले लेती हूं अन्यथा राजपूत परिवार की लड़की के लिए शिक्षा जगत में कुछ भी करने की छूट होती है, पर सिनेमा जगत में कदम रखना असंभव है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...