जीटीवी पिछले तीन दशकों से टेलीविजन पर नए और अनोखे कार्यक्रम दिखाने में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अब एक बार फिर हर रविवार रात आठ बजे जीटीवी पर प्रसारित हो रहे नए नॉन- फिक्शन शो ‘इंडियन प्रो म्यूजिक लीग’ के साथ इस चैनल ने म्यूजिक रियालिटी शो का चेहरा ही बदल दिया है. लीक से हटकर एक अनोखा फॉर्मेट पेश करते हुए जी टीवी ने पिछले माह यानी 26 फरवरी 2021 से दुनिया का पहला ‘म्यूजिक लीग चैंपियनशिप’शुरू की है,जहां खेल की दुनिया में हमने कई लीग प्रतियोगिताएं देखी हैं,वहीं इस अनोखी म्यूजिक लीग में भारत के अलग-अलग क्षेत्रों की 6 टीमें एक म्यूजिकल चैंपियनशिप में मुकाबला करती नजर आ रही हैं.  इनमें से हर टीम को बॉलीवुड एवं स्पोर्ट्स जगत की जानी-मानी सेलीब्रिटीज सपोर्ट कर रही हैं. इस रियालिटी शो में कप्तानों के रूप में उच्च कोटी के गायकों का समावेश है. इनके अलावा हर टीम में एक रियलिटी शो स्टार और एक नई आवाज भी शामिल हैं.  इन छह जोनल टीमों की कप्तानी करने के लिए मिका सिंह, कैलाश खेर, साजिद खान, शान,अंकित तिवारी, जावेद अली, असीस कौर, भूमि त्रिवेदी, आकृति कक्कर, पायल देव, नेहा भसीन और शिल्पा राव को चुना गया है.

छह टीमों के बीच एक रोमांचक सुपर मैच के बाद आने वाले एपीसोड्स में इस प्रतियोगिता का दूसरा लीग मैच होगा,जिसमें गुजरात रॉकर्स का मुकाबला बंगाल टाइगर्स से होगा. इसकी शूटिंग के दौरान हर गायक ने दर्शकों को प्रभावित करने के लिए जी जान लगा दी. हालांकि ‘गुजरात रॉकर्स’ की टीम में शामिल हुई नई सदस्य मशहूर पाश्र्व गायिका आदिति शर्मा ने सभी का दिल जीत लिया. इस मशहूर गायक ने ‘एजेंट विनोद‘ के गाने ‘राब्ता‘ पर एक शानदार परफॉर्मेंस दी, जिसकी सभी ने बहुत तारीफ की. वैसे, यह कोई नहीं जानता कि गुजरात रॉकर्स की अदिति सिंह शर्मा और बंगाल टाइगर्स की नई सेंसेशन निकिता गांधी के बीच भी एक खास ‘राब्ता‘ है. वास्तव में ‘राब्टा’का मौलिक वर्जन अदिति ने  गाया थाफिर इसका निकिता ने दूसरा वर्जन गाया. इस खुलासे के बाद अदिति ने निखिता को मंच पर बुलाया और फिर दोनों ने बिना तैयारी के एक बेमिसाल परफॉर्मेंस दी. इन दोनों की जुगलबंदी देखकर शान ने उनकी जमकर तारीफ की और कहा कि इससे उन ट्रोर्लस को एक संदेश जाता है, जो यह दावा करते हैं कि इंडस्ट्री के नए सिंगर्स औटोट्यून की वजह से ही मशहूर हो रहे हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...