Big Boss Winner: कलर्स चैनल का सबसे प्रसिद्ध रियलिटी शो बिग बौस पूरे हिंदुस्तान में प्रसिद्ध है, हर साल हिंदुस्तान के कोने-कोने से कई प्रतिभावान प्रतियोगी इस शो का हिस्सा बनते हैं, और इस शो की वजह से ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाते हैं.
इस बार भी बिग बौस 19 काफी चर्चा में रहा खास तौर पर इसलिए कि इस बार के बिग बौस में लड़ाईझगड़े से ज्यादा कौमेडी, इमोशंस और दोस्ती का रिश्ता ज्यादा चर्चा में रहा.
पिछले कई सीजन से बिग बौस में वही दिखता और बिकता था जो लड़ाई झगड़ा करता है, गाली गलौज करता है ताकि वह चर्चा में बना रहे और आखिर तक दिखे लेकिन इस बार बिग बौस के इतिहास में कुछ अलग हुआ.
इस बार बिग बौस का हिस्सा बने गौरव खन्ना जो पिछले 20 सालों से टीवी इंडस्ट्री का चेहरा है, और टीवी के प्रसिद्ध सीरियल अनुपमा, सीआईडी, यह प्यार ना होगा कम जैसे कई प्रसिद्ध सीरियल में काम कर चुके हैं. हाल ही में मास्टर शेफ में जीत भी हासिल कर चुके हैं. जब बिग बौस में उनकी एंट्री हुई तो कई लोगों ने उनको बिग बौस के प्रतियोगी के लायक ही नहीं समझा, क्योंकि गौरव खन्ना शांत स्वभाव के हैं किसी से लड़ना झगड़ना उनको पसंद नहीं था, वह तभी बोलते थे जब जरूरत होती थी, ऐसे में कई लोगों का मानना था कि वह लंबे समय तक इस शो में नहीं टिक पाएंगे, लेकिन सभी को गलत साबित करके गौरव खन्ना ने मास्टरमाइंड के साथ ना सिर्फ बिग बौस 19 की जीत हासिल की , बल्कि गौरव खन्ना ने साबित किया कि बिना लड़ाई झगड़ा किए दिमाग से खेल कर भी जीत हासिल की जा सकती है.
गौरव खन्ना ने अपने मास्टरमाइंड के साथ ना सिर्फ बिग बौस की ट्रॉफी अपने नाम की बल्कि इसके साथ 50 लाख का इनाम भी जीता. इसके साथ ही गौरव खन्ना से प्रभावित शो के होस्ट सलमान खान ने गौरव खन्ना को अपनी फिल्म में काम देने का ऑफर भी दिया. इसके साथ ही गौरव खन्ना बिग बौस 19 के फाइनल में फरहाना भट्ट को हराकर होस्ट सलमान खान के हाथों से जीत का ताज पहनकर बिग बौस 19 के विनर घोषित हुए.
