Kapil Sharma: वह पल आ चुका है, जो स्क्रीन पर किसी प्यारी सी याद की तरह लौटता महसूस होता है, जो एक झटके में माहौल खुशनुमा कर दे.
कपिल शर्मा कलर्स पर अपनी बहुप्रतीक्षित ‘घर वापसी’ के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वही मंच जिस ने कभी उन्हें देशभर में स्टार बनाया था.
लंबी प्रतीक्षा
पूरे 11 साल बाद, टीवी के मनोरंजन सितारे ‘लाफ्टर शेफ अनलिमिटेड ऐंटरटेनमेंट’ में एक शानदार और बेहद चर्चित कमबैक करने जा रहे हैं. सीजन 3 पहले से ही अपने मसालेदार टैंपरिंग, हंसीमजाक और डिनरटेनमेंट के तड़के से धमाल मचा रहा हैं और अब कपिल की ऐंट्री के साथ स्क्रीन पर वही खास चार्म लौटने वाला है, जिसे सिर्फ वे ही ला सकते हैं.
कमबैक
इस कमबैक की मिठास तब और बढ़ जाती है, जब उन के साथ लौट रही है उन की आइकोनिक तिकड़ी कृष्णा अभिषेक और भारती सिंह, जिन के साथ मिल कर कभी कपिल ने भारतीय कौमेडी जगत पर राज किया था.
तीनों की बेफिक्र नोकझोंक, नैचुरल कौमिक तालमेल और अनफिल्टर्ड मस्ती अब एक बार फिर स्क्रीन पर जादू बिखेरने को तैयार है. इस बार लाफ्टर शेफ्स के उस किचन में जहां मसाले उड़ते हैं, सब्जियां तेजी से कटती हैं और हर पल कौमेडी से भरपूर अफरातफरी देखने को मिलती है.
नया सेटअप
कपिल पहली बार कलर्स के अपने किचन फैमिली ड्रामा में रचतेबसते नजर आएंगे, एक बिलकुल नया सेटअप, लेकिन कपिल की स्पौंटेनियस, फ्री-फ्लोइंग कौमेडी स्टाइल के लिए एकदम परफैक्ट मंच. जब प्रतियोगी जलतीउबलती कड़ाही, टफ प्रेप और मजेदार कुकिंग मुसीबतों के बीच दौड़तेभागते दिखेंगे.
कपिल अपनी सिग्नैचर पंचलाइंस, चटकदार टाइमिंग और शरारती ऊर्जा से हर सीन में तड़का लगाएंगे और हर मोमेंट को प्योर ऐंटरटेनमेंट बना देंगे.
दर्शकों के लिए यह एक ऐसी ट्रीट होने वाली है, जिस में होगी पुरानी यादों की खुशबू और कपिल के चुटीले वन लाइनर्स की भरपूर सर्विंग.
तो तैयार हो जाइए ‘लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड ऐंटरटेनमेंट सीजन 3’ हर शनिवार और रविवार रात 9:00 बजे सिर्फ कलर्स पर.
Kapil Sharma
