बौलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'रेस 3' के लास्ट शेड्युल की शूटिंग कर रहे हैं. वह इस फिल्म के लास्ट शेड्यूल के लिए इन दिनों कश्मीर में है. यहां पर सलमान खान और उनकी टीम ने जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात की. वहीं टीम ने अपनी बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त निकालते हुए कश्मीर की खूबसूरत वादियों की भी सैर की.
जैकलीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह ठंड से बचने के लिए कई सारे गरम कपड़े पहने हुए नजर आ रही थीं. तो वहीं सलमान खान अपनी बौडी दिखाते हुए बिलकुल ही कूल अंदाज में खड़े नजर आ रहे थे. जिसके बाद सलमान और जैकलीन का एक वीडियो भी सामने आया है. इस वीडियो में सलमान खान बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं और जैकलीन फर्नांडीज उनके पीछे बैठी हुई दिखाई दे रही हैं. दोनों के इस वीडियो को सलमान खान के फैन क्लब द्वारा शेयर किया गया है.
