बौलीवुड की कई फिल्में सिर्फ इंटिमेट सीन्स की वजह से सुर्खियों में छायी रहीं. फिल्ममेकर्स इन फिल्मों को दिलचस्प बनाने के लिए इंटीमेट सीन्स को बढ़ावा देते हैं. कई बार इसी वजह से फिल्में हिट भी होती हैं और दर्शकों का भी भरपूर मनोरंजन होता है.
पहले किसिंग सीन के दौरान फूलों और हंसों का दिखाया जाता था मिलन
एक समय ऐसा भी था जब लोग सिनेमाघरों में मूवी देखने जाते थे और उस फिल्म में जब किसिंग सीन की बारी आती थी तो फूलों और हंसों का मिलन स्क्रीन पर दिखाया जाता था. लेकिन अब समय बदल चुका है, मूवीज या ओटीटी पर दिखाए जाने वाले वेब सीरिजों में बोल्ड सीन खुलेआम दिखाए जा रहे हैं. जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंच रहे हैं.
सैक्सी मूवीज या वेब सीरिज आप घर बैठे ही मोबाइल पर आराम से देख सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ एक्टर्स और एक्ट्रैस के बारे में बताएंगे जो हौट सीन की शूटिंग करते दौरान आउट औफ कंट्रोल हो गए थे.
ये बौलीवुड सैलिब्रिटीज हौट सीन के दौरान हो गए थे बेकाबू
नरगिस फाखरी
फिल्म ‘अजहर’ में सीरियल किसर के नाम से जाने वाले इमरान हाशमी ने किसिंग सीन दिए थे. हालांकि इमरान ने कई फिल्मों में हौट सीन दिए हैं. इस फिल्म में इमरान को नरगिस के साथ लिपलौक करना था. दोनों की इस फिल्म में मुख्य भूमिका थी. किसिंग सीन की शूटिंग चल रही थी, यह सीन पूरा हुआ तो डायरेक्टर ने कट बोला, इसके बावजूद भी नरगिस इमरान को लगातार किस किए जा रही थी. ये भी सुनने में आया था कि इमरान हाशमी पीछे हटने लगे, इसके बावजूद नरगिस किस करती जा रही थी.
जैकलीन और टाइगर श्राफ
साल 2016 में आई फिल्म ” फ्लाइंग जट्ट” में लीड रोल में जैकलीन फर्नांडिज और टाइगर श्राफ और कई कलाकार थे. इस फिल्म में टाइगर और जैकलीन को लिपलौक करना था जिसे शूट किया जा रहा था और ये दोनों एकदूसरे में इतने डूब चुके थे कि डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी इन्हें कुछ सुनाई नहीं दिया और ये एकदूसरे के काफी क्लोज थे.
रणबीर कपूर
फिल्म ये जवानी है दीवानी को लोगों ने खूब पसंद किया था. इसमें दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर की ने शानदार एक्टिंग की थी, यह एक रोमांटिक फिल्म थी इनके अलावा और कई एक्टर्स ने अहम किरदार निभाए थे, इस फिल्म के एक सीन में रणबीर कपूर को एवलिन शर्मा के पैर को छूना था, इस दौरान रणबीर आउट औफ कंट्रोल हो गए और शूटिंग पूरा होने के बाद भी नहीं रुके.
चेतना और रूसलान मुमताज
फिल्म ‘आई डोंट लव यू’ में कई बोल्ड सींस दिखाए गए हैं. यह फिल्म सुर्खियों में थी. लेकिन शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब दंग रह गए. इस फिल्म में चेतना और रूसलान मुमताज को किसिंग सीन करना था और इस सीन का शूटिंग खत्म होने के बाद भी दोनों एकदूसरे को किस किए जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर रुसलान मुमताज ने एक सीन करते हुए ऐक्ट्रैस चेतना पांडे के कपड़े खोल दिए थे, जिससे ऐक्ट्रैस बुरी तरह भड़क गई थी. लेकिन बाद में रुसलान ने चेतना से माफी मांगी.
सिद्धार्थ मल्होत्रा
फिल्म ए जेंटलमैन में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलिन फर्नांडीज की रोमांटिक कैमिस्ट्री देखनो को मिली थी. यह काफी सुर्खियों में छायी हुई थी. इसी फिल्म के गाने लगी ना छूटे में जैकलीन और सिद्धार्थ का रोमांस देखने को मिला था. इस गाने की शूटिंग के दौरान दोनों को एकदूसरे को किस करना था, यह सीन खत्न होने के बाद भी दोनों उस मोमेंट में पूरी तरह से डब चुके थे.