आमिर खान की फिल्म 'गजनी' की 'कल्पना' सभी को बखूबी याद है. कल्पना का किरदार बॉलीवुड एक्ट्रेस असिन ने निभाया था, जो हिंदी और साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस थीं. असिन ने एक्टिंग छोडने के बाद

माइक्रोमैक्स के फाउंडर राहुल शर्मा से शादी की थी. असिन ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. अब उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने पति के साथ सारी फोटोज डिलीट कर दी हैं. उन्होंने अपनी वेडिंग फोटोज भी हटा दी हैं, जिसके बाद फैंस हैरान हैं. वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं असिन पति राहुल से तलाक तो नहीं ले रही हैं!

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

पति के साथ एक फोटो नहीं की डिलीट

असिन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर सबसे ज्यादा उनकी 5 साल बेटी की तस्वीरें है. असिन ने इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के निधन के बाद अपने इमोशनल पोस्ट में राहुल के साथ सिर्फ एक फोटो डिलीट नहीं की है. ये मोनोक्रोम फोटो असिन और राहुल की शादी के रिसेप्शन की है, जिसमें दिग्गज एक्टर भी शामिल हुए थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

असिन और राहुल की लव स्टोरी

साल 2012 की बात है जब असिन ‘हाउसफुल 2’ की शूटिंग अक्षय कुमार के साथ कर रही थी. असिन ‘हाउसफुल 2’ फिल्म के चलते प्राइवेट जेट से ढाका जा रही थी. अक्षय भी असिन के साथ थे. अक्षय के करीबी दोस्त है राहुल शर्मा. अक्षय ने ही असिन को राहुल से मिलवाया था और दोनों को डेट करने की नसीहत भी दी थी, जबकि असिन ने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया था. जब असिन को पता चला कि वह जिस जेट में बैठकर आई थी, उस जेट के मलिक राहुल शर्मा ही थे. उसके बाद से असिन राहुल शर्मा की सादगी पर इंप्रेस हो गई थी. दोनों ने एक-दूसरे का नंबर एक्सचेंज करने के बाद दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला बढ़ा और फिर मोहब्बत शादी की मंजिल तक पहुंच गई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...