2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘‘गैंगस्टर’ से अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली कंगना रानौट ने अब तक लगभग चालिस फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा दिखाया है.2014 तक उन्होने ‘गैंगस्टर’,‘तनु वेड्स मनू’,‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिर्टन’ सहित कुछ बेहतरीन फिल्मों में अभिनय कर अपने आपको  उत्कृष्ट अदाकारा के रूप में स्थापित किया.लेकिन उसके बाद वह धीरे धीरे वर्तमान सरकार की चापलूसी करने लगी.दक्षिणपंथी विचारधाराओं के साथ जुड़कर समय समय पर उन्होंने जो राय व्यक्त की है,उसके चलते उनके व्यक्तिगत और व्यावसायिक संबंधों में लगातार टकराव ने विवादों को जन्म दिया है.पर वह खुद को बिंदास व धाकड़ साबित करने के लिए हर किसी को जवाब देत रहती हैं.फिल्म ‘तेजस’ से उन्होने खुद को देशभक्त व आतंकवादी के सफाए के लिए मर मिटने वाली नारी के रूप में स्थापित करने का असफल प्रयास किया है.फिल्म ‘तेजस’ पूरी तरह से एक नकली फिल्म नजर आती है.

बहरहाल,कंगना रानौट ने  अपनी फिल्म ‘तेजस’ का प्रचार करते हुए मीडिया से दूरी रखकर इजराइल के राजदूत से मिली.रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई भाजपा नेताओं का अपनी फिल्म दिखायी.दशहरे पर दिल्ली में ‘लव कुश रामायण’ पांडाल जाकर रावण दहन किया.उसके बाद अयोध्या जाकर श्रीराम लाल के दर्शन भी किए. लेकिन अति घटिया फिल्म ‘तेजस’ को दर्शक नही मिले.तब कंगना ने दर्शकों के नाम माफीनामानुमा एक वीडियो संदेष जारी किया. जिसमें कंगना ने कोविड के बाद सिनेमाघरों में कम दर्शकों की संख्या के बारे में बात करते हुए अपने दर्शकों से सिनेमाघर जाकर फिल्म ‘तेजस’ को देखने व आनंद लेने का आग्रह किया.मगर कंगना रानौट की घटिया फिल्म ‘‘तेजस’’ देखने के लिए दर्शक नही आए.साठ करोड़ की लागत वाली फिल्म ‘तेजस’ तीन दिन में महज साढ़े तीन करोड़ ही कमा सकी.इससे वह बौखला गयी हैं.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...