बौलीवुड की 'छपाक गर्ल' यानी दीपिका पादुकोण इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर बनी हुई हैं. फिल्म छपाक के प्रमोशन के दौरान दीपिका कई तरह के मुद्दों में शामिल हो गई हैं. हाल ही में दीपिका को जहां जेएनयू से जुड़े मामले पर लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा था तो वहीं इन दिनों वह अपनी टिकटौक की वीडियो के कारण सुर्खियों में आ गई हैं.
टिकटौक की इस वीडियो से चढ़ा लोगों को गुस्सा
हाल ही में दीपिका ने अपना टिक टौक पर डेब्यू किया था, जिसके बाद वह नए-नए वीडियो शेयर करती रहती हैं. वहीं इस दौरान फिल्म छपाक का प्रमोशन करते हुए दीपिका पादुकोण ने टिक टौक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह किसी को चैलेंज देते हुए अपने फिल्मों के लुक खुद पर आजमाने के लिए कहती है.
Acid attack is a joke to you, Deepika Padukone? Shameless Actress.
Good, She is exposed way back pic.twitter.com/7WGJPq7cYG
— Troll Indian Politics (@TIP_Pradhanjii) January 18, 2020
