कलर्स के शो, 'छोटी सरदारनी' में मेहर और सरब की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आ रही है. परदे पर दोनों एक-दूसरे से जुड़ी हर बात बिना बोले समझ जाते हैं. वहीं परदे के पीछे की बात करें तो मेहर और सरब की बौंडिंग बिल्कुल अलग है. मेहर और सरब अक्सर सेट पर मस्ती करते हुए नजर आते हैं. हाल ही वेलेंटाइन डे के मौके पर हमने दोनों से सवाल-जवाब के जरिए उनकी बौंडिंग कितनी मजबूत है, इसके बारे में पता लगाया. पेश है मेहर और सरब के इंटरव्यू की कुछ खास बातें...

एक दूसरे के बारे में कितना जानते हैं मेहर और सरब

जब हमने मेहर और सरब से उनके परदे के पीछे तालमेल के बारे में पता लगाने के लिए एक टेस्ट किया तो उनके मजेदार जवाब मिले. टेस्ट में एक दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में दोनों ने परफेक्ट जवाब दिए.

मेहर और सरब को जब हमने फेवरेट फूड के बारे में पूछा तो दोनों ने एक-दूसरे की पसंद बिल्कुल सही बताई.

meher

इसी के साथ जब हमने मेहर और सरब से उनकी पसंदीदा जगह के बारे में पूछा तो दोनों ने एक जैसा जवाब दिया, जिससे पता चलता है कि उनकी पसंद कितनी मिलती-जुलती है.

sarab

ये भी पढ़ें- छोटी सरदारनी: क्या सरब मेहर को जेल जाने से बचा पाएगा?

एक दूसरे के साथ कम्फरटेबल महसूस करते हैं मेहर और सरब

जब सरब और मेहर से पूछा गया कि एक्टिंग के तौर पर शुरूआत से अब तक उनकी बौंडिंग में कितना बदलाव आया है तो सरब यानी अविनेश रेखी ने बताया, ''मेहर शुरू में कम्फरटेबल महसूस नहीं करती थीं. लेकिन जैसे-जैसे साथ में सीन्स करते रहे हम दोनों एक-दूसरे के साथ कम्फरटेबल महसूस करने लगे.'' वहीं मेहर यानी निमृत कौर आहलूवालिया ने बताया, ''शो के शुरूआत में मैं और सरब एक दूसरे को सिर्फ काम के मामले में जानते थे, लेकिन अब हम बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं.''

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...