संजय लीला भंसाली मन ही मन उस दिन को कोस रहे होंगे जिस दिन उन्होंने फिल्म ‘पद्मावती’ बनाने का निर्णय लिया होगा. पहले दिन से ही इस फिल्म को कई तरह की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.

संजय लीला भंसाली को सबसे पहले फिल्म के लिए कलाकारों के चयन में काफी बाधाएं आयी. कई कलाकार आए और गए. अंततः दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के साथ उन्होंने जोधपुर में फिल्म की शूटिंग शुरू की, मगर ‘‘राजपूत करणी सेना’’ ने शूटिंग रूकवा दी. उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ मारपीट भी की.

उसके बाद संजय लीला भंसाली कोल्हापुर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, पर वहां पर फिल्म का सेट जला दिया गया. उसके बाद मुंबई में फिल्म के कॉस्ट्यूम जला दिए गए. उधर ‘राजपूत करणी सेना’ बार बार संजय लीला भंसाली को इस फिल्म का निर्माण रोकने के लिए धमका रही है.

फिल्म ‘पद्मावती’ के साथ जो कुछ हो रहा है, उसे देखते हुए बॉलीवुड में चर्चाएं गर्म हो गयीं कि अब यह फिल्म नहीं बनेगी. कुछ लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब फिल्म ‘पद्मावती’ 2018 में ही आ सकती है. उधर यह चर्चाएं भी गर्म हो गयीं कि संजय लीला भंसाली ने शाहिद कपूर को लेकर दूसरी फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है.

इन चर्चाओं पर विराम लगवाने के लिए फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्माण से जुड़े स्टूडियो ‘‘वायकाम 18’’ ने बाकायदा पत्रकारों को ईमेल भेजकर सूचना दी कि फिल्म ‘पद्मावती’ हर हाल में 17 नवंबर 2017 को ही सिनेमाघरों में पहुंचेगी. लेकिन इस दावे के दो दिन बाद ही फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग शुरू होते ही फिर से रूक गयी. इस बार मुंबई के फिल्मसिटी स्टूडियों मे शूटिंग शुरू हुई.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...