Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण उन दिग्गज हीरोइनों में से एक हैं जिन्होंने अपने कैरियर के शुरुआत में ही सुपर हिट ऐक्टर शाहरुख खान के साथ डबल रोल वाली सफल फिल्म ‘ओम शांति ओम’ में काम कर के पूरी लाइमलाइट बटोर ली थी. उस के बाद दीपिका ने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और एक के बाद एक हिट फिल्में देती चली गईं, फिर चाहे वह ‘पद्मावती’ हो, ‘पठान हो’, संजय लीला भंसाली की ‘रामलीला’ हो या ‘चैन्नई एक्सप्रेस’ और ‘पठान’ हो, कुछ ही सालों में दीपिका ने बौलीवुड में इतनी खास जगह बना ली कि उन्होंने अपने शर्तों पर काम करना शुरू कर किया.
नाम भी पैसा भी
रणवीर सिंह से शादी और एक बेटी के जन्म के बाद दीपिका पादुकोण ने जहां किसी फिल्म के लिए 8 घंटे ही शूटिंग करने की शर्त रखी, वहीं हौलीवुड फिल्मों में काम करने को ले कर भी दीपिका ने बड़ा बयान दिया.
दीपिका के अनुसार,”मैं 2017 में विन डीजल के साथ फिल्म ‘ऐक्स ऐक्स ऐक्स रिटर्न औफ जैंडर केज’ से हौलीवुड में कदम रखा था. उस के बाद मैं ने कई इंटरनैशनल ब्रैंड साइन किए थे और ग्लोबल मंच पर अपनी उपस्थिति भी दर्ज कराई थी लेकिन उस के बाद मैं हौलीवुड फिल्में नहीं कीं क्योंकि वहां पर मैं ने रंग भेदभाव भी देखा. ऐसा भेदभाव मेरे साथ भी हुआ. मैं भारत को दुनिया के सामने लाने को ले कर स्पष्ट थी लेकिन जिस भारत को मैं जानती हूं, मुझे वहां ऐसा नहीं दिखा.”
दीपिका के अनुसार, “ग्लोबल औडियंस के हिसाब से हौलीवुड में ऐसा काम करना जो मैं नहीं करना चाहती, भारतीय कलाकारों के लिए छोटे किरदार होना जैसी हम से उम्मीद की जाती थी मैं वैसा काम नहीं करना चाहती थी. वहां पर भारतीयों के बारे में वही पुरानी घिसीपिटी छवि है. फिर चाहे वह कास्टिंग को ले कर हो, रंग को ले कर हो या बोलने के तरीके को ले कर. यही वजह है कि हमें वह काम नहीं मिला जिस की उम्मीद मैं ने की थी. मैं पहले भी स्पष्ट थी और आज भी स्पष्ट हूं की बौलीवुड हो या हौलीवुड मैं वही काम करना पसंद करूंगी जो मुझे करना है. बेशक इस में थोड़ा समय लगेगा लेकिन मुझे खुद पर और अपने काम पर भरोसा है.”
गर्व महसूस हुआ
हाल ही दीपिका ने अपने एक इंटरनैशनल ब्रैंड के अभियान को याद करते हुए बताया कि जब सनसेट बुलेवार्ड पर जगहजगह मैं ने अपनी होल्डिंग लगी देखी तो मुझे थोड़ा अजीब भी लगा और गर्व भी महसूस हुआ. उस वक्त मुझे एक भारतीय महिला की जीत जैसा महसूस हुआ.
आने वाली फिल्में
फिलहाल अगर दीपिका पादुकोण के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘किंग’ में नजर आएंगी. इस के अलावा दीपिका साउथ मेकर एटली और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘AA22×A6’ फिल्म भी कर रही हैं, जो आने वाले समय में रिलीज होगी.
Deepika Padukone
