दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने इटली के लेक डोको में 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाज से  विवाह रचाया था. मगर 15 नवंबर की रात रणवीर सिंह ने मीडिया को सिंधी रीति रिवाज से हुई शादी की तस्वीरें ही दी थीं. कोंकणी रीति रिवाज की तस्वीरें नहीं दी गयी थी. हमने ‘‘गृहशोभा’’ वेबसाइट में इस बात को लिखा भी था.

सूत्रों की माने तो ‘गृहशोभा’ वेबसाइट में कोंकणी रीति रिवाज की फोटो सामने न लाने पर उठाए गए सवाल के बाद कई तरह की बातें हुई. अंततः 21 नवंबर की शाम  बंगलोर में दीपिका व रणवीर की शादी के रिसेप्शन से पहले दीपिका के प्रवक्ता ने मीडिया को कोंकणी रीति रिवाज से 14 नवंबर को हुई शादी की तस्वीरें देते हुए कहा कि यह तस्वीरें कोंकणी रीति रिवाज से हुई शादी की हैं. बहरहाल, हम अपने पाठकों के लिए वह तस्वीरे यहां दे रहे हैं.

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

साथ ही दीपिका पादुकोण की तरफ से मेंहदी की रस्म की तस्वीरें जारी कर दी गयीं.

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

DEEPIKA_RANVEER

पर अब तक इन तस्वीरों को छिपाए रखने की मजबूरी क्या थी, इसका पता नहीं चल पाया. वैसे इटली में शादी रचाते समय दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने हर मेहमान को मोबाइल लाने पर प्रतिबंध लगाकर शादी की हर रस्म की तस्वीरें छिपायीं. सूत्र बता रहे हैं कि अब दीपिका पादुकोण ने अपने शरीर पर मौजूद रणबीर कपूर के टैटू को भी हटवा दिया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...