स्टार प्लस के सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ से ‘गोपी बहू’ के कैरेक्टर से फैंस के दिलों में जगह बनाने वाली देवोलिना भट्टाचार्य एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. हाल ही में हुए ब्राइडल शूट में ‘गोपी बहू’ यानी देवोलिना  ब्राइडल वाले लुक में नजर आईं, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए आपको दिखाते हैं देवोलिना के ब्राइडल लुक की खास फोटोज…

दुल्हन की तरह सजी देवोलिना

 

View this post on Instagram

 

No one is you and that is your Power.✨ #bridesofindia #whiteandgold #devoleena

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

देवोलीना भट्टाचार्या अपने लेटेस्ट फोटोशूट में दुल्हन के गेटअप में नजर आईं, जिस लुक में वो बेहद सुंदर दिख रही हैं.

ये भी पढ़ें- महान संगीतकार जोड़ी कल्याणजी आनंदजी को सुदेश भोसले दिया ट्रिब्यूट

गोपी बहू की आई याद

सालों तक टीवी शो साथ निभाना साथिया में गोपी बहू का किरदार निभाकर देवोलीना औडियंस के दिलों पर राज कर चुकी है. वहीं उनके इस लुक से उनके फैंस को गोपी बहू के किरदार की याद आ गई है.

बिग बौस में आने की हैं खबरें

 

View this post on Instagram

 

Nothing can dim the light that shines from within✨? #mondaymotivation #devoleena

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

मीडिया में लगातार ऐसी खबरें सामने आ रही हैं जिनके मुताबिक टीवी एक्ट्रेस देबोलीना सलमान खान के पौपुलर टीवी शो बिग बौस 13 में कदम रख सकती हैं.

बौलीवुड में भी आने की भी है चर्चा

 

View this post on Instagram

 

❤️ ? @ambraee_ ? @prashantclick

A post shared by Devoleena Bhattacharjee (@devoleena) on

दूसरी ओर ये भी सुनने में आ रहा है कि टीवी एक्ट्रेस देबौलिना बौलीवुड डेब्यू के लिए तैयारी कर रही है. खबर है कि वह राजकुमार राव स्टारर फिल्म प्यार की जीत में लीड एक्ट्रेस के तौर पर एंट्री कर सकती है.

ये भी पढ़ें-दो साल बाद टीवी पर वापसी करती नजर आएंगी सुकीर्ति कांडपाल

फोटोशूट में दोस्त के साथ आईं नजर

टीवी एक्ट्रेस देवोलिना नए फोटोशूट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. वहीं, इस फोटोशूट में देबोलीना एक दोस्त के साथ अठखेलियां करती और दोनों सहेली खिलखिलाकर हंसती दिखाई दे रही है.

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...