Shabir Ahluwalia: धारावाहिक ‘हिपहिप हुर्रे’ से अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. धारावाहिक ‘हिपहिप हुर्रे’ के बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

उन्होंने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’ आदि कई लोकप्रिय धारावाहिकों में काम किया है. वे टीवी के सुपरस्टार माने जाते हैं. उन्होंने अपने कैरियर में निगेटिव और पौजिटिव दोनों तरह की भूमिका निभाई है.

टीवी के अलावा उन्होंने ‘शूटआउट ऐट लोखंडवाला’ और ‘मिशन इस्तांबुल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है. शांत, धैर्यवान, गंभीर और हैंसडम शब्बीर अहलूवालिया इन दिनों सोनी सब टीवी पर ‘उफ ये लव है मुश्किल’ में ऐडवोकेट युग सिन्हा की भूमिका निभा रहे हैं, जो उन के अनुसार एक गंभीर चरित्र है, जिसे दर्शक पसंद कर रहे हैं.

उन्होंने खास गृहशोभा के लिए बात की.पेश हैं, कुछ खास अंश :

शब्बीर का इस शो को करने की खास वजह इस की कहानी है. उन्होंने आजतक ऐसी भूमिका नहीं निभाई. वे कहते हैं कि इस शो के लिए मुझे अपना वजन भी कम करना पड़ा. बातचीत और हावभाव को बदलना पड़ा है, लेकिन शो में उन की भूमिका को लोग पसंद कर रहे हैं, यही उन की बड़ी उपलब्धि है.

प्यार नहीं था मुश्किल

शब्बीर के लाइफ में कोई मुश्किल भरा प्यार नहीं रहा. वे कहते हैं कि सब कुछ बहुत स्मूद रहा है, फिर चाहे वह पेरैंट्स, बच्चे हों या दोस्त, सभी के साथ प्यार, खूबसूरत और स्ट्रैस फ्री रहा. मैं ने कांची कौल के साथ लव मैरिज किया है, लेकिन किसी प्रकार की मुश्किल नहीं हुई. मुश्किल थी, तो सिर्फ शादी की रस्में, जो इतने लंबे होते हैं कि दूल्हा और दुलहन के लिए समस्या हो जाती है. इस के अलावा लाइफ में कोई मुश्किल नहीं है.

बदली है प्यार की परिभाषा

इस के अलावा आजकल हर तरीके का प्यार देखने को मिल रहा है, जो आजाद है और अपनी राह खुद चुन रहा है. इस में किसी प्रकार की जातिगत भेदभाव, उम्र, देश, रंग आदि की कोई सीमा तय नहीं है. यह मेरे लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि प्यार मेरे लिए वह एहसास है, जिस में बिना बात किए भी साथ रहने में अच्छा लगता हो, कुछ समय सुकून से बिताया जा सकता हो, जिस में परिवार, बच्चे, दोस्त, पार्टनर आदि कोई भी हो सकता है.

निभाई अलग भूमिका

किसी प्रोजैक्ट को चुनते समय शब्बीर उस की कहानी, अभिनय की बारीकियां और दर्शकों का उस में जुड़ाव कितना हो सकेगा, उसे देखते हैं. इस के अलावा उन्होंने हमेशा एक अलग भूमिका निभाने की कोशिश की है, लेकिन सकारात्मक भूमिका उन्हें हमेशा से अधिक पसंद रहा है. वे कहते हैं कि माध्यम कोई भी हो, अभिनय करना पसंद है.

जैनरेशन है स्मार्ट

आज की जैनरेशन के शादी न करने की वजह के बारे में पूछने पर शब्बीर बताते हैं कि मेरे खयाल से हर जैनरेशन की एक सोच होती है, जो समय के साथसाथ बदलता रहता है. आज की नई पीढ़ी सोचसमझ कर हर कदम को रखती है और वह ठीक भी है. पहले व्यायाम को कोई भी व्यक्ति जीवन का मुख्य काम नहीं मानता था, लेकिन आज के यूथ अपने शरीर को सब से अधिक महत्त्व देते हैं, फिर चाहे वह जानवरों के प्रति प्रेम, पर्यावरण पर ध्यान देना हो.

वे कहते हैं कि सिंगल रहना अच्छा है, अगर आप की मैरिड लाइफ सही नहीं है. आज की जैनेरेशन काफी स्मार्ट है और हमारा फ्यूचर उन के हाथ में सुरक्षित है.

वजन घटाना नहीं आसान

इस शो में शब्बीर ने अपना वजन काफी घटाया है. इसे बारे में उन का कहना है कि वजन घटाने को ले कर मैं काफी चिंतित था, क्योंकि मैं सप्लिमैंट्स नहीं लेता, लेकिन डाक्टर की सलाह पर अगर कोई लेना चाहे, तो कोई गलत बात भी नहीं. उन्हें ऐसे सप्लिमैंट्स को लेने से पहले इस के साइड इफैक्ट्स के बारे में भी अच्छी जानकारी ले लेनी चाहिए.

वे बताते हैं कि मुझे वजन घटाने के लिए सप्लिमैंट्स नहीं लेना पड़ा, क्योंकि वजन बढ़ाना मेरे हाथ में है, जो बहुत आसान है, लेकिन घटाने के लिए रेजीम को फौलो करना पड़ता है. मैं स्पोर्ट्स का शौकीन हूं और हर प्रकार के खेल खेलता हूं, जिस में क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन आदि मैं नियमित रूप से खेलता हूं. इस के अलावा मैं ने खाने को बंद नहीं किया, उस की मात्रा को कम किया. मसलन अगर मैं पहले 4 अंडे खाता था, तो अब 2 अंडे और 1 ब्रेड खाऊंगा. इस में थोड़ा रुकना पड़ता है कि दिमाग को समझ में आए कि मेरा पेट भर चुका है. मैं ने दिमाग को समझा दिया है. कम खाने का मजा उतना ही आता है, जितना अधिक खाने का होता है. Shabir Ahluwalia

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...