Housefull 5 : हाल ही में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के साथ प्रस्तुत हुई फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर इतनी ज्यादा पब्लिसिटी और चर्चा थी कि सिनेमाघरों के मालिकों को लगा कि पहले ही शो में दर्शक फिल्म देखने के लिए टूट पड़ेंगे. जिसके चलते सिनेमाघर मालिकों ने इस फिल्म का सुबह में शो रख दिया, लेकिन सुबह के शो में पूरा थिएटर खाली था क्योंकि अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख जैसे प्रसिद्ध कलाकारों से सजी फिल्म में घटिया और वाहियाद चीप कौमेडी , बेतुके सीन , अश्लील प्रेम प्रसंगों से भरी फिल्म परिवार के साथ तो क्या दोस्तों के शायद साथ भी देखने लायक नहीं थी.
ऐसे में अपनी फिल्म की सफलता को लेकर कॉन्फिडेंट अक्षय कुमार खुद मास्क पहन के रिव्यू लेने पहुंच गए, जहां पर दर्शकों ने उनसे ठीक ढंग से बात तक नहीं की, क्योंकि थिएटर से दर्शक पूरी तरह नाराज होकर निकल रहे थे.
हाउसफुल 5 को हाउसफुल करवाने में मार्केटिंग टीम और पी आर टीम जुड़ी हुई थी, अभी फिल्म अपनी लागत भी नहीं वसूल कर पाई थी की फिल्म को हिट सुपरहिट कहना शुरू कर दिया गया, इस फिल्म की हीरोइनों को देखकर आंखें बंद करने का दिल किया, अक्षय की कौमेडी टाइमिंग के चलते सभी दर्शकों को उम्मीद थी कि हाउसफुल 5 एक अच्छी कौमेडी फिल्म होगी. लेकिन अक्षय की एक्टिंग को देखकर ऐसा लगा कि वह भांग खा के एक्टिंग कर रहे हैं, ऐसे में कहना गलत ना होगा 17 सुपरस्टारों वाली बिग बजट फिल्म का पूरी तरह बंटाधार है. बशर्ते मेकर्स सलमान खान की सिकंदर की तरह ईमानदारी से कबूल करें की फिल्म सुपर फ्लॉप है .