नाट्यभूषण पुरस्कार से सम्मानित फिल्मकार सचिन गुप्ता ‘‘पराठे वाली गली’’ व ‘‘थोड़ा लुत्फ थोड़ा इश्क’’ के बाद अब चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर विचारोत्तेजक  फिल्म ‘‘पाखी’’ लेकर आ रहे हैं. दस अगस्त को सिनेमाघरों में पहुंच रही फिल्म ‘‘पाखी’’में अनामिका शुक्ला व सुमित कौल की अहम भूमिकाएं हैं.

फिल्म‘‘पाखी’’क्या है?

यह फिल्म लड़कियों और औरतों की आजादी को लेकर सवाल उठाती है. पाखी का अर्थ होता है पंक्षी..जो कि स्वच्छंद विचरण करता है. पर हमारे देश में जिस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, उससे साफ नजर आ रहा है कि हमारे यहां अभी भी लड़कियां आजाद या सुरक्षित नहीं हैं. पक्षी कहीं भी उड़ान भर सकता है. पर हमारे देश में पाखी यानी लड़कियां किस तरह से जकड़ी हुई हैं, उन्हें आजादी दिलाने की बात हमारी फिल्म करती है. हमारी यह फिल्म चाइल्ड ट्रैफीकिंग पर है, जो कि विश्व का सबसे बड़ा व्यापार है. मगर हमारी फिल्म पूरी तरह से व्यावसायिक फिल्म है. इसमें गाने भी हैं और साथ में एक रोचक प्रेम कहानी भी है.

कहानी क्या है?

फिल्म की कहानी एक दस वर्षीय बालक (अनमोल गोस्वामी) और उसकी बहन (पिहू) की भावनात्मक यात्रा है, जो कि अनचाहे ट्रैफीकिंग के जाल में फंस जाते हैं. पूरी कहानी सत्य घटनाक्रमों पर आधारित है. कहानी हमारी फिल्म के विलेन यानी कि वेश्यालय चलाने वाले बाली (सुमित कौल) के वेश्या गृह से शुरू होती है. जहां एक लड़की पाखी (अनामिका शुक्ला) को उसका प्रेमी बेचकर गया था. वह किस तरह से अपनी जिंदगी जी रही है, तो वहीं पिहू और उसके भाई को किस तरह से यहां लाकर बेचा जाता है. पाखी की यात्रा के साथ हम पिहू और उसके भाई की यात्रा को भी दिखा रहे हैं, जो इस गलत धंधे में फंस जाते है. तो हम पाखी और पिहू इन दो किरदारों के साथ पूरे विश्व को दिखाना चाहते हैं कि सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व में देह व्यापार और चाइल्ड ट्रैफीकिंग का धंधा हो रहा है. हमें शोध में पता चला कि कमाई के मामले में यह धंधा पूरे विश्व में दूसरे नंबर पर है. कुछ लड़कियां वेश्यालयों में बेचे जाने के बाद अपनी जिंदगी से समझौता कर वहीं रम जाती हैं. मगर कुछ लगातार नर्क की इस जिंदगी से छुटकारा पाने के लिए एक लड़ाई लड़ती रहती हैं. उज्ज्वल भविष्य के लिए लड़ने वाली लड़कियों की जद्दोजेहद भी इस फिल्म का हिस्सा है. हमें बहुत तकलीफ हुई सच जानकर यहां तक कि हम लोग डिप्रेशन में जाते जाते बचे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...