4 दशक से अधिक समय तक अभिनय के क्षेत्र में बिता चुकी अभिनेत्री भारती अचरेकर के नाम से कोई अपरिचित नहीं, उन्होंने 17 साल की उम्र से ही थिएटर ज्वाइन कियाऔर टीवी, फिल्म और रंगमंच पर अपनी प्रतिभा से हर तरह की भूमिका निभाई. उनकी लोकप्रिय दूरदर्शन शो‘बागले की दुनिया’ जिसे आर के लक्षमण ने लिखा था. इसमें  भारती ने राधिकाबागले की भूमिका निभाई थी. उनकी हर भूमिका में एक सहजता और परिपक्वता दिखती है. फिर चाहे वह प्रिंसिपल की भूमिका हो या किसी घर की मालकिन, हरभूमिका को उन्होंने बहुत ही स्वाभाविक रूप से पर्दे पर पेश किया है, जिसे आज भी लोग याद करते है. उनके हिसाब से आज कॉमेडी के अंदाज बदल गए है और स्वाभाविक रूप से किसी को हसाना,आज बहुत कम लोग कर पाते है. सोनी सब पर भारती आचरेकर शो ‘वागले की दुनिया’के साथ वह नए रूप में आई है, जिसमें वह ने सीनियर मिसेज वागले की भूमिका में नजर आ रही हैं. वह रोज दादर से एक घंटा ट्रेवल कर मीरारोड शूटिंग के लिए जाती है. उन्होंने खास गृहशोभा के लिए बात की, पेश है कुछ अंश.

सवाल-पहले की शो और इस नए शो में क्या आप कुछ अंतर पाती है?

अंतर मुझे नहीं लग रहा है, क्योंकि इस शो में बहुत नए-नए इश्यु को लेकर आये है, जो बहुत अच्छे है. वैसे उस ज़माने में समस्या बच्चों और वयस्कों की अलग थी, आज अलग है. अभी सोशल मीडिया भी आ चुका है. इसमें कई इश्यु ऐसे है, जिसे मैंने न देखा और न सुना है. इसकी बहुत ही डेडिकेशन के साथ काम कर रही  है. इसमें बच्चों को लेकर आम जनजीवन के संस्कारों और तरीकों के बारें में कहानी अधिक है, जिसमें सकारात्मकता को दिखाया गया है, जिसे करने में भी अच्छा लगता है. पुरानी कहानी को कही भी दोहराया नहीं गया है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...