डबल्स वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाडी महेश भूपति से कोई अपरिचित नहीं. उन्होंने टेनिस खिलाडी लिएंडर पेस के साथ मिलकर साल 1997 में पहली बार भारत के लिए अमेरिकी ओपन डबल्स का ख़िताब जीता. उन दोनों की जोड़ी साल 1991 में पहली बार, वर्ष 1952 के बाद जीतने वाली जोड़ी बनी. इसके बाद उन दोनों ने मिलकर तीन डबल्स ख़िताब जीते.उन दोनों की जोड़ी को विश्व रेंकिंग में पहली भारतीय टीम बनने का गौरव हासिल हुआ, लेकिन कुछ वजहों से दोनों के बीच मनमुटाव होने से साथ खेलना बंद कर दिया. पुन: साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक के बाद से उन दोनों ने फिर से साथ खेलना शुरू कर दिया. साल 2001 में महेश को पद्मश्री से भी नवाज़ा गया है.

महेश भूपति का खेल जीवन जितना कामयाब था. उतना उनका निजी जीवन नहीं था.उन्हें फ़िल्मी सितारों के करीब रहने के लिए भी जाना जाता है. उनकी पहली पत्नी श्वेता जयशंकर एक मॉडल, उद्यमी, ऑथर और ब्यूटी पेजेंट टाइटल विनर थी, जिससे साल 2002 में महेश ने शादी की, पर ये विवाह अधिक दिनों तक न टिकने की वजह महेश का अभिनेत्री लारा दत्ता से नजदीकियों के बढ़ने से है, जिसे श्वेता ने स्पष्ट एक इंटरव्यू में कहा है. साल 2009 में महेश ने श्वेता से तलाक लिया और वर्ष 2011 को उन्होंने अभिनेत्री लारा दत्ता से शादी की और एक बेटी की पिता बने.

महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी वेब सीरीज ‘ब्रेक पॉइंट’ की 7 एपिसोड कोलाने के लिए निर्माता निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी और नितेश तिवारी ने कई साल मेहनत किये. हालाँकि बहुत लोगों ने उन्हें इस डोक्यु- ड्रामा करने से मना किया, क्योंकि इंडिया में इसके लिए दर्शक नहीं है, पर लिएंडर पेस और मैं ट्रेंड सैटर बनना चाहता था, फोलोवर्स नहीं.  महेश भूपति अपनी इस उपलब्धि से बहुत खुश है और ज़ूम कॉल पर बात की. पेश है कुछ खास अंश.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...