समय की कमी है.... जब भी कुछ अलग करने की इच्छा होती है..... कुछ न कुछ काम आ जाता है.....लेकिन इस बार एक एडवेंचरस शो की मेरी इच्छा पूरी हुई है..... जिसमें डर तो लगा, लेकिन मज़ा भी खूब आया..... मैंने सारे स्टंट किये.......डर के आगे जीत है, ये बात बहुत सही है.......इस शो के बाद से मैं अब साहसी बन चुकी हूं.....अब तो और भी ऐसे एडवेंचरस शो करने की इच्छा है. कहती है कलर्स टीवी पर प्रसारित हो रही ‘खतरों के खिलाडी 11’’ की प्रतियोगी और अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी दहिया.

धारावाहिक ‘बनूँ मैं तेरी दुल्हन’ में विद्या और दिव्या दो अलग-अलग भूमिका निभाकर चर्चा में आने वाली अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठीदहिया को इस भूमिका के लिए कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है. इसके बाद भी उन्होंने कई धारावाहिकें, फिल्में और वेब सीरीज की है, लेकिन धारावाहिक ‘ये है मोहब्बतें’ में डॉ. इशिता भल्ला की भूमिका को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

भोपाल की दिव्यंका ने आकाशवाणी में अनाउन्सर से काम शुरू किया, इसके बाद मिस ब्यूटीफुल स्किन, मिस भोपाल 2005, हॉटेस्ट एक्ट्रेस इन इंडियन टेलीविज़न आदि कई खिताबों से नवाजी गयी. इसके अलावा एडवेंचर प्रिय दिव्यंका ने माउंटेनियरिंग का कोर्स किभी या है. स्वभाव से विनम्र और हंसमुख दिव्यंका का परिचय ‘ये है मोहब्बते’ के सेट पर को-स्टार, अभिनेता विवेक दहिया से हुई, प्यार हुआ और शादी की. भोपाल में रहते हुए भी उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें अपनी चॉइस की काम करने की आज़ादी दी है, जिससे दिव्यंका को अभिनय के क्षेत्र में आने में कोई समस्या नहीं हुई. दिव्यंका ने हर तरीके की भूमिका बखूबी निभाई है और अब एडवेंचरस शो भी किया है, जिससे वह बहुत खुश है. व्यस्त जीवन शैली से समय निकाल कर गृहशोभा के लिए खास बात की पेश है अंश.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...