फिल्म ‘दंगल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने उर्फी जावेद के पॉडकास्ट शो में बताया कि शुरुआती दिनों में वो बिना मेकअप और हेयर के ऑडिशन देने चली जाती थी लेकिन इस दौरान एक कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें जबड़े की सर्जरी कराने के लिए कह दिया था.
उन्होंने शो पर यह भी बताया कि उनकी मां नहीं चाहती थई कि वो एक्टिंग करें लेकिन उनके पिता जी उन्हें प्रोत्साहित करते थे. सान्या बताती हैं कि उनकी मां उन्हें तीन पंडितों के पास ले गईं और जिन्होंने कहा था कि मुझे एक्टिंग नहीं करनी चाहिए. ये लाइन मेरे लिए सही नहीं है. पंडितों ने कहा था कि मैं इकोनॉमिक्स करूंगी और बैंक में जाउंगी लेकिन मैने कहा कि यह संभव नहीं है. उन्होंने शो पर यह भी बताया कि उनकी ओवरीज में एक सिस्ट है.
View this post on Instagram
सान्या ने बताया कि उन्हें इस बात पर विश्वास थआ कि उन्हें उनके एक्टिंग टैलेंट के बेस पर सिलेक्ट कर लिया जाएगा. आगे सान्याने बताया कि स्कूल में उनकी मूंछें हुआ करती थीं. इसके लिए एक लड़के ने उनका मज़ाक भी उड़ाया. लेकिन सान्या ने बिना डरे उसे जबाव दिया था कि ‘ठीक है, तुम्हारे पास एक भी नहीं है’. सान्या कहती है कि बचपन में भी उन्हें इस बात पर विश्वास था कि वो एक्ट्रेस बनेंगी और इसके लिए उन्होंने लगातार प्रयास भी किए.
सान्या ने इस साल ब्लॉकबस्टर हिट जवान में काम किया. उन्होंने कटहल और सैम बहादुर में भी काम किया. इस साल उनकी चार फिल्में रिलीज होंगी इनमें ‘मिसिस’, ‘बेबी जॉन’, ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ और ‘ठग लाइफ’ रिलीज होंगी.
View this post on Instagram
आपकों बता दें कि जौ रिकंस्ट्रशन सर्जरी में जबड़े की जो हड्डियां होती हैं और दांतों को सही किया जाता है जिससे वो सही से काम कर सकें साथ ही इससे चेहरे की अपीयरेंस भी सही होती है.
