रेटिंग:डेढ़ स्टार

निर्माताः के वी बी इंटरटेनमेंट
निर्देशकः करणवीर बोहरा
कलाकारः करणवीर बोहरा, प्रिया बनर्जी, तीजय सिद्धू, मंत्रा व अन्य.
अवधिः लगभग डेढ़ घंटा, आठ एपीसोड
ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5

मशहूर टीवी कलाकार करणवीर बोहरा बतौर निर्देशक एक साइंस फिक्शन और टाइम ट्रेवल पर वेब सीरीज ‘भंवर’ लेकर आए हैं. लगभग डेढ़ घंटे की इस वेब सीरीज के आठ एपीसोड हैं, पर इसे देखते हुए अहसास होता है कि यह एक फिल्म थी, जिसे आठ एपीसोड में विभाजित कर वेब सीरीज के रूप में स्ट्रीमिंग की गयी है.

कहानीः

इसकी कहानी शुरू होती है, एक जुलाई 2020 को. रणवीर (करणवीर बोहरा) अपनी पत्नी कनिका (प्रिया बनर्जी) के एक साथ कार में कहीं जा रहे हैं. तभी सी पी शर्मा का फोन आता है कि पुलिस की नजर उस पर है और वह कनिका पर भी यकीन न करे. रणवीर व कनिका एक आफिस में जाकर सैम (तीजय सिद्धू) से मिलते हैं, उसे वह पांच करोड़ रूपए देकर एक आलीशान फ्लैट की चाभी हासिल कर उस फ्लैट पर में रहने जाते हैं. पता चलता है कि वह अपने साथ दो सूटकेस में बीस करोड़ रूपए भी लेकर आए हैं, इनमें से आधे यानी कि दस करोड़ रूपए सी पी शर्मा को देने हैं. शाम को पार्टी में सैम, उसकी दोस्त जो और जो का भाई रौड्क्सि (मंत्रा)भी आता है. पता चलता है कि कनिका और रौड्क्सि के बीच प्रेम का चक्कर है और वह रौड्क्सि की योजना अनुसार ही काम कर रही है. पार्टी खत्म होने के बाद अचानक फलैट के हाल में मौजूद ‘विंड मिल’ घूमना शुरू करती है और रणवीर व कनिका को अपनी तरफ खीचती है, फिर उन्हे वापस फेक छोड़ देती है. उसके बाद उनकी जिंदगी में कई अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं. फोन और टीवी का रीचार्ज खत्म हो जाता है. कनिका व रणवीर को लगता है कि घर में कोई भूत है. इस बीच टीवी पर खबर आती है कि पूरे छह माह बाद रणवीर व कनिका का शव विरार में पाया गया. तब इन्हे अहसास होता है कि वह तो तीन जनवरी 2021 में रह रहे हैं. अब उनकी समझ में नही आता कि यह कैसे संभव है. फिर रणवीर को एक कागज मिलता है. जिसके माध्यम से वह भूत से बात करता है, तो पता चलता है कि उसे वापस अपने समय में जाना है और पांच जुलाई को रात साढ़े आठ बजे इन दोनों की हत्या होनी है, पर इन्हे अपनी सुरक्षा के लिए अपने समय में जाना ही पडे़गा. दोनो सोचते हुए ‘विंड मिल’के सामने पहुॅचते हैं, पुनः वही होता है और फिर से वह वापस अपने समय पर पहुंच जाते हैं. अब रणबीर व कनिका आपस में बात करते हैं कि उन्हे अपना भविष्य पता चल चुका है, पर इससे कैसे बचा जाए. अंततः नाटकीय घटनाक्रम के बाद वैसा ही होता है, जैसा वह देख चुके थे.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD79
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...