रेटिंग:डेढ़ स्टार

निर्माताः के वी बी इंटरटेनमेंट
निर्देशकः करणवीर बोहरा
कलाकारः करणवीर बोहरा, प्रिया बनर्जी, तीजय सिद्धू, मंत्रा व अन्य.
अवधिः लगभग डेढ़ घंटा, आठ एपीसोड
ओटीटी प्लेटफार्म: जी 5

मशहूर टीवी कलाकार करणवीर बोहरा बतौर निर्देशक एक साइंस फिक्शन और टाइम ट्रेवल पर वेब सीरीज ‘भंवर’ लेकर आए हैं. लगभग डेढ़ घंटे की इस वेब सीरीज के आठ एपीसोड हैं, पर इसे देखते हुए अहसास होता है कि यह एक फिल्म थी, जिसे आठ एपीसोड में विभाजित कर वेब सीरीज के रूप में स्ट्रीमिंग की गयी है.

कहानीः

इसकी कहानी शुरू होती है, एक जुलाई 2020 को. रणवीर (करणवीर बोहरा) अपनी पत्नी कनिका (प्रिया बनर्जी) के एक साथ कार में कहीं जा रहे हैं. तभी सी पी शर्मा का फोन आता है कि पुलिस की नजर उस पर है और वह कनिका पर भी यकीन न करे. रणवीर व कनिका एक आफिस में जाकर सैम (तीजय सिद्धू) से मिलते हैं, उसे वह पांच करोड़ रूपए देकर एक आलीशान फ्लैट की चाभी हासिल कर उस फ्लैट पर में रहने जाते हैं. पता चलता है कि वह अपने साथ दो सूटकेस में बीस करोड़ रूपए भी लेकर आए हैं, इनमें से आधे यानी कि दस करोड़ रूपए सी पी शर्मा को देने हैं. शाम को पार्टी में सैम, उसकी दोस्त जो और जो का भाई रौड्क्सि (मंत्रा)भी आता है. पता चलता है कि कनिका और रौड्क्सि के बीच प्रेम का चक्कर है और वह रौड्क्सि की योजना अनुसार ही काम कर रही है. पार्टी खत्म होने के बाद अचानक फलैट के हाल में मौजूद ‘विंड मिल’ घूमना शुरू करती है और रणवीर व कनिका को अपनी तरफ खीचती है, फिर उन्हे वापस फेक छोड़ देती है. उसके बाद उनकी जिंदगी में कई अजीबोगरीब घटनाएं होने लगती हैं. फोन और टीवी का रीचार्ज खत्म हो जाता है. कनिका व रणवीर को लगता है कि घर में कोई भूत है. इस बीच टीवी पर खबर आती है कि पूरे छह माह बाद रणवीर व कनिका का शव विरार में पाया गया. तब इन्हे अहसास होता है कि वह तो तीन जनवरी 2021 में रह रहे हैं. अब उनकी समझ में नही आता कि यह कैसे संभव है. फिर रणवीर को एक कागज मिलता है. जिसके माध्यम से वह भूत से बात करता है, तो पता चलता है कि उसे वापस अपने समय में जाना है और पांच जुलाई को रात साढ़े आठ बजे इन दोनों की हत्या होनी है, पर इन्हे अपनी सुरक्षा के लिए अपने समय में जाना ही पडे़गा. दोनो सोचते हुए ‘विंड मिल’के सामने पहुॅचते हैं, पुनः वही होता है और फिर से वह वापस अपने समय पर पहुंच जाते हैं. अब रणबीर व कनिका आपस में बात करते हैं कि उन्हे अपना भविष्य पता चल चुका है, पर इससे कैसे बचा जाए. अंततः नाटकीय घटनाक्रम के बाद वैसा ही होता है, जैसा वह देख चुके थे.

ये भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक बार फिर ट्रोल हुईं एकता कपूर, फैंस ने ऐसे सुनाई खरी-खोटी

लेखन व निर्देशनः

अति कमजोर कहानी व पटकथा के चलते पूरी फिल्म बर्बाद हो गयी है. इसे करणवीर बोहरा और प्रिया बनर्जी का उत्कृष्ट अभिनय भी संभाल नहीं पाता. इसमें बेवजह के बोल्ड दृश्य पिरोए गए हैं. इसमें एक भी दृश्य ऐसा नही है, जो रोमांच पैदा करे. रहस्य तो है ही नही, क्योंकि पहले एपीसोड में ही पता चल जाता है कि कौन किसकी हत्या करने वाला है. टाइम ट्रेवल का फिल्मांकन सही ढंग से नही हो पाया है, वीएफएक्स भी बहुत बचकाना है. इसके आठ एपीसोड है और हर एपीसोड नौ से तेरह मिनट की अवधि का है, इसलिए दर्शक भले ही देख ले, पर पूरी वेब सीरीज देखने के बाद वह यही सोचता है कि उसने इसे क्यों देखा?

अभिनयः

करणवीर बोहरा और कनिका ने अच्छा अभिनय किया है. कुछ दृश्यों में इन दोनो के बीच की केमिस्ट्री लाजवाब है. यही इस वेब सीरीज का सकारात्मक पक्ष है, अन्यथा सब कुछ कमजोर है. इसमें करणवीर बोहरा की निजी जिंदगी की पत्नी तीजय सिद्धू ने भी सैम का छोटा सा किरदार निभाया है, पर वह अपने अभिनय से कोई प्रभाव नही डाल पाती. मंत्रा व अन्य कलाकारों के किरदार भी ठीक से गढ़े नहीं गए हैं.

ये भी पढ़ें- ‘भाभी जी घर पर है’ के ये एक्टर बनेंगे ‘तारक मेहता’ के बौस, 12 साल पहले भी मिल चुका है औफर

और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...